Rajya Sabha Election: राज्यसभा चुनाव के लिए यूपी से 7 भाजपा उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन, सीएम योगी रहे मौजूद

भाजपा प्रत्याशी आरपीएन सिंह सुधांशु त्रिवेदी तेजवीर सिंह ने विधान भवन के कक्ष संख्या 48 में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी और वैजयंत जय पांडा नामांकन के वक्त मौजूद रहे।

201

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के सात राज्यसभा उम्मीदवारों (Rajya Sabha Candidates) ने बुधवार (14 फरवरी) को विधान भवन (Vidhan Bhavan) पहुंचकर नामांकन (Nomination) दाखिल किया। भाजपा की ओर से सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, डाॅ. संगीता बलवंत बिन्द, साधना सिंह, आर.पी.एन. सिंह, चौधरी तेजवीर सिंह और नवीन जैन ने नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी वैजयंत जय पांडा, प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर व प्रदेश महामंत्री संजय राय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

उत्तर प्रदेश भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी वैजयंत जय पांडा ने कहा कि भारत की पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है। तीसरी बार प्रचण्ड बहुमत से मोदी को प्रधानमंत्री बनायेंगे। उत्तर प्रदेश में 80 की 80 सीटों पर भाजपा विजय हासिल करेगी। भाजपा समाज के हर वर्ग से प्रतिनिधित्व व नेतृत्व कर रहा है। नामांकन के बाद सुधांशू त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का ध्यान रखती है। अबूधाबी में मंदिर का उद्घाटन हो रहा है। वहीं अमरपाल मौर्य ने कहा कि भाजपा में कार्यकर्ता भी आगे बढ़ता है।

यह भी पढ़ें- Delhi Riots 2020: दिल्ली हिंसा के आरोपी उमर खालिद का यू टर्न, सर्वोच्च न्यायालय से ली जमानत याचिका वापस

उत्तर प्रदेश में प्रगति हुई: जय पांडा
जय पांडा ने कहा, मोदी सरकार ने देश के 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है। उत्तर प्रदेश में भी डबल इंजन सरकार ने अच्छा काम किया है। उत्तर प्रदेश में प्रगति हुई है, माफिया मुक्त शासन हुआ है, परिवर्तन आया है, इसकी चर्चा हर जगह हो रही है। हम जो परिवर्तन और प्रगति देख रहे हैं, उसे उत्तर प्रदेश की जनता आगे बढ़ाना चाहती है। आने वाले दिनों में यह स्पष्ट है कि राम जी की कृपा और जनता के आशीर्वाद से हम उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटें जीतने जा रहे हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.