Rajya Sabha elections: भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए जारी की तीसरी सूची, जानें किसे कहां से मिला मौका

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा चुनाव के लिए 14 फरवरी (बुधवार) को अपने सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी।

173

Rajya Sabha elections: भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) (भाजपा) ने राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) के लिए 14 फरवरी (बुधवार) को अपने सात उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। गुजरात से पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ-साथ गोविंदभाई ढोलकिया (Govindbhai Dholakia), मयंकभाई नायक (Mayankbhai Nayak), डॉ. जशवंतसिंह सलामसिंह परमार (Dr. Jashwantsingh Salamsingh Parmar) राज्यसभा चुनाव के लिए अन्य उम्मीदवार हैं। महाराष्ट्र के लिए बीजेपी ने अशोक चव्हाण (Ashok Chavan), मेधा कुलकर्णी (Medha Kulkarni) और डॉ. अजीत गोपछड़े (Dr. Ajit Gopchade) को चुना है। जेपी नड्डा अभी हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा सदस्य हैं लेकिन भाजपा के पास कांग्रेस शासित राज्य से एकमात्र सीट जीतने के लिए पर्याप्त संख्या नहीं है।

इससे पहले आज सुबह भाजपा ने रेलमंत्री (railway Minister) अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) और राज्यमंत्री एल मुरुगन (L Murugan) सहित तीन नए उम्मीदवार शामिल हैं। भाजपा की विज्ञप्ति के अनुसार, मध्य प्रदेश से डॉ. एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज (Umesh Nath Maharaj), माया नरोलिया (Maya Narolia), बंसी लाल गुर्जर (Bansi Lal Gurjar) को उम्मीदवार बनाया है, जबकि राज्यसभा के लिए ओडिशा से अश्विनी वैष्णव से उम्मीदवार बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को वोटिंग करवाई जाएगी और नामांकन की अंतिम तारीख 15 फरवरी है।

14 उम्मीदवारों की सूची
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 11 फरवरी (रविवार) को आगामी राज्यसभा चुनावों के लिए बिहार, छत्तीसगढ़, हरियाणा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की। भारतीय जनता पार्टी केन्द्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) ने उत्तर प्रदेश से सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) व अमरपाल मौर्य (Amarpal Maurya) समेत सात नामों पर राज्यसभा के चुनाव के लिए स्वीकृति प्रदान की है।भाजपा मुख्यालय की द्वारा जारी सूची में भाजपा के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी, आर.पी.एन. सिंह,चौधरी तेजवीर सिंह, साधना सिंह, अमरपाल मौर्य, संगीता बलवंत बिंद और नवीन जैन का नाम शामिल है।

Karnataka: डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज, जानें क्या है मामला?

15 राज्यों में 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव
पिछले महीने, चुनाव आयोग (ईसीआई) ने 15 राज्यों में 56 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया था। इन सीटों के लिए 27 फरवरी को होने वाले मतदान का लक्ष्य अप्रैल 2024 में सेवानिवृत्त होने वाले सदस्यों द्वारा बनाई गई रिक्तियों को भरना है। आयोग के प्रेस नोट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में 2 अप्रैल, 2024 को सबसे अधिक 10 सदस्य सेवानिवृत्त होंगे। इसी तरह, महाराष्ट्र और बिहार में एक ही तारीख को छह सदस्य सेवानिवृत्त होंगे। पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में प्रत्येक के पांच सदस्य 2 अप्रैल, 2024 को सेवानिवृत्त होंगे। कर्नाटक और गुजरात में प्रत्येक उसी तिथि पर चार सदस्यों की सेवानिवृत्ति होगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.