Farmer Protest: किसानों (Farmer) ने दिल्ली कूच के घोषणा के साथ अब तक इस आंदोलन से दूर भारतीय किसान यूनियन उग्राहां (Bharatiya Kisan Union Ugrahan) (बीकेयू) ने पंजाब (Punjab) में 15 फरवरी (गुरुवार) को रेलवे ट्रैक जाम (railway track jam) करने का ऐलान कर दिया। हरियाणा (Haryana) व पंजाब (Punjab) के कई बाॅर्डरों पर दूसरे दिन भी तनाव बना रहा। 14 फरवरी (बुधवार) को किसानों ने कई बार बैरिकेडिंग तोड़कर घुसने का प्रयास किया। वहीं पुलिस लाठीचार्ज कर आंसूगैस के गोले भी छोड़कर किसानों को रोके रखी है। पंजाब सीमा में हरियाणा पुलिस के ड्रोन से आंसू गैस के गोले छोड़ने पर पटियाला प्रशासन ने आपत्ति जताई।
बीकेयू उग्राहां के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उगराहां (Joginder Singh Ugrahan) ने कहा कि कल (15 फरवरी) दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक रेलवे ट्रैक का जाम करेंगे। अभी तक बीकेयू उग्राहां ग्रुप इस आंदोलन से दूर था। इस ऐलान के साथ ही पंजाब पुलिस भी सतर्क हो गई है। पंजाब में कहां-कहां रेलवे ट्रैक पर बैठेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। दूसरी तरफ हरियाणा व पंजाब के शंभू, खनौरी व दाता सिंह वाला बार्डर पर आज दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी रही। किसानों ने कई बार बैरीकेडिंग तोडऩे का प्रयास किया।
Uttarakhand : बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की घोषणा, इस तिथि से भक्त कर सकेंगे दर्शन
ड्रोन की मदद से निगरानी
पुलिस ने कई बार किसानों पर लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े। किसानों के दिल्ली कूच के प्रयासों के बाद अब पंजाब व हरियाणा का प्रशासन भी आमने-सामने हो गया है। हरियाणा पुलिस ने 13 फ़रवरी (मंगलवार) को भी ड्रोन की मदद से आंसू गैस के गोले दागे थे। बुधवार को पंजाब के पटियाला जिला के उपायुक्त शौकत अहमद ने इस पर आपत्ति जताते हुए अंबाला के जिला उपायुक्त को पत्र लिखा है। पटियाला के उपायुक्त ने कहा कि पुलिस कार्रवाई के दौरान पटियाला जिला की सीमा में ड्रोन उडाए जा रहे हैं और आंसूगैस के गोले पटियाला जिला की सीमा में गिराए जा रहे हैं। शंभू बार्डर पर पंजाब की सीमा में ड्रोन न उडाया जाए। पटियाला के उपायुक्त ने दावा किया है कि पंजाब की आपत्ति के बाद अब हरियाणा पुलिस ने पंजाब की सीमा में ड्रोन उडाने बंद कर दिए हैं।
Delhi High Court: यासिन मलिक को फांसी की सजा पर सुनवाई टली, अब कब होगा फैसला? जानिये इस खबर में
शिरोमणि अकाली दल ने दिया आंदोलकारी किसानों को समर्थन
इस बीच केंद्र सरकार ने दोबारा बातचीत के लिए बुलाए जाने पर आंदोलन की अगुवाई कर रहे किसान नेता सरवन सिंह पंधेर तथा जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि संगठन के सभी नेताओं से बातचीत करके इस बारे में फैसला किया जाएगा। पंजाब में शिरोमणि अकाली दल ने आंदोलकारी किसानों का समर्थन करते हुए बुधवार को पंजाब बचाओ यात्रा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया। अब अकाली दल ने गुरुवार को बैठक करके किसान आंदोलन के संबंध में आगामी रणनीति तैयार की जाएगी।