Haldwani: बनभूलपुरा मामले की मजिस्ट्रेटी जांच शुरू, इस तरह दर्ज करा सकते हैं बयान

बनभूलपुरा में बीती 8 फरवरी को हुई घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के लिए उत्तराखंड शासन ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत को 10 फरवरी को जांच अधिकारी नामित किया था।

179

उत्तराखंड के  के Haldwani बनभूलपुरा में बीती 8 फरवरी को हुई घटना की मजिस्ट्रेटी जांच(magisterial inquiry into the incident) के लिए उत्तराखंड शासन(Uttarakhand Government) ने कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत(Kumaon Commissioner Deepak Rawat) को 10 फरवरी को जांच अधिकारी नामित(investigation officer named) किया था।

सुबह 10 से शाम 5 तक दर्ज करा सकते हैं बयान
इसी क्रम आयुक्त दीपक रावत ने बताया कि किसी व्यक्ति को बनभूलपुरा में हुई घटना से संबंधित कोई भी तथ्य, साक्ष्य, बयान दर्ज कराने हाें तो वह एक सप्ताह के भीतर आयुक्त कुमाऊं मंडल नैनीताल के कैंप कार्यालय-खाम बंगला हल्द्वानी में कार्यालय कार्य अवधि (सुबह 10 से शाम 5) बजे तक उनके समक्ष उपस्थित होकर अथवा कैंप कार्यालय के नंबर 05946-225589 में संपर्क कर साक्ष्य सहित अपने बयान अंकित करा सकते हैं।

Assam में भी ‘हाथ’ को लगा जोर का झटका, पार्टी के दो ताकतवर नेता कांग्रेस में रहकर भाजपा का देंगे साथ

यह है मामला
उत्तराखंड (Uttarakhand) के हलद्वानी (Haldwani) में बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) के विरोध में पिछले दिनों को भड़की हिंसा के बाद अब उपद्रवियों (Miscreants) से वसूली (Recovery) शुरू कर दी गई है। बनभूलपुरा हिंसा (Banbhulpura Violence) के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक (Abdul Malik) के नाम नगर निगम (Municipal Corporation) ने रिकवरी नोटिस (Recovery Notice) जारी किया है। सोमवार को 2 करोड़ 44 लाख रुपये की वसूली का नोटिस जारी किया गया। यह भी कहा गया है कि रकम 15 फरवरी तक जमा कर दी जाए। नगर आयुक्त की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मलिक के समर्थकों ने ‘मलिक का बगीचा’ में अवैध रूप से बनी दो इमारतों को गिराने गई प्रशासनिक टीम पर हमला कर नगर निगम की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया है। बता दें कि 15 फरवरी तक पैसे जमा करने के लिए कहा गया है। ऐसा न करने पर आगे की वसूली कार्रवाई की जाएगी।

नुकसान का आकलन
डीएम नैनीताल और नगर निगम प्रशासक वंदना सिंह ने बताया कि नगर निगम की ओर से नुकसान का आकलन किया गया है, फिलहाल 2 करोड़ 44 लाख रुपये का नुकसान आंका गया है। जिसका नोटिस अब्दुल मलिक को दिया जाएगा और उनसे नुकसान की भरपाई कराई जाएगी।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.