Maharashtra: छह सीटों पर राज्यसभा चुनाव निर्विरोध होने की संभावना! जानिये, क्या है स्थिति

कांग्रेस पार्टी की ओर से चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को 15 फरवरी तक आवेदन पत्र भरना है।

243

Maharashtra में छह सीटों पर राज्यसभा चुनाव(Rajya Sabha elections on six seats) निर्विरोध होने की संभावना बढ़ गई है। भाजपा गठबंधन(BJP alliance) के सभी उम्मीदवार 15 फरवरी को दिन में एक बजे एक साथ अपना नामांकन दाखिल(file nomination together) करेंगे। मौके पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Chief Minister Eknath Shinde), उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार उपस्थित रहेंगे।

भाजपा ने नहीं उतारा चौथा उम्मीदवार
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले(Bharatiya Janata Party state president Chandrashekhar Bawankule) ने 14 फरवरी को बताया कि भाजपा की ओर से अशोक चव्हाण, मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपछड़े को राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया गया है। भाजपा के पास इन उम्मीदवारों के लिए पर्याप्त संख्याबल है। इसलिए इस चुनाव में भाजपा अपना चौथा उम्मीदवार नहीं उतारेगी।

छह सीटों के लिए चुनाव
महाराष्ट्र में छह राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इसलिए भाजपा गठबंधन की ओर से सिर्फ पांच उम्मीदवार दिये जाने की संभावना है। यदि ऐसा हुआ तो चुनाव निर्विरोध होगा। भाजपा गठबंधन की ओर से अब तक चार उम्मीदवारों की घोषणा की जा चुकी है। भाजपा गठबंधन के सहयोगी शिवसेना (शिंदे समूह) की ओर से मिलिंद देवड़ा को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। अभी तक भाजपा गठबंधन के सहयोगी राकांपा की ओर से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की जा सकी है।

Prime Minister मोदी ने दुबई में भारत मार्ट का किया वर्चुअल शिलान्यास, ये है उद्देश्य

कांग्रेस की ओर हंडोरे उम्मीदवार
कांग्रेस पार्टी की ओर से चंद्रकांत हंडोरे को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है। राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों को 15 फरवरी तक आवेदन पत्र भरना है और अगर छह उम्मीदवारों ने ही नामांकन किया तो चुनाव निर्विरोध हो जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.