पाकिस्तान (Pakistan) में हुए आम चुनाव (General Elections) में धांधली (Rigging) का आरोप लगाते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister Imran Khan) ने अमेरिका (America) से इस संबंध मे आवाज उठाने की अपील की है। ज्ञात रहे कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अदियाला जेल (Adiala Jail) में बंद हैं।
खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने आरोप लगाया है कि आठ फरवरी के आम चुनाव ‘‘निष्पक्ष रूप से संपन्न नहीं हुए’’ और ‘‘चुनाव परिणामों में धांधली हुई है।’’ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन), पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) समेत तीनों दलों में से किसी को भी आठ फरवरी को हुए आम चुनावों में नेशनल असेंबली में बहुमत हासिल करने के लिए आवश्यक सीटें नहीं मिली हैं। इसलिए इनमें से कोई भी दल अकेले सरकार बनाने में सक्षम नहीं है।
यह भी पढ़ें- ISIS छत्रपति संभाजी नगर मॉड्यूल मामलाः एनआईए ने नौ स्थानों पर की छापेमारी, वैश्विक आतंकी नेटवर्क का खुलासा
अमेरिका ने समुचित ढंग से अपनी भूमिका नहीं निभाई
इमरान खान की पार्टी ‘पीटीआई’ द्वारा समर्थित 100 से अधिक निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। लेकिन पार्टी ने आरोप लगाया है कि चुनावों में ‘‘धांधली’’ हुई है। रावलपिंडी की अदियाला जेल में पार्टी नेताओं की एक बैठक के बाद ‘पीटीआई’ नेता असद कैसर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि पार्टी ने उमर अयूब खान को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है। कैसर ने कहा, खान ने संदेश दिया है कि अमेरिका को चुनावों में कथित धांधली के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने कहा है कि अमेरिका ने समुचित ढंग से अपनी भूमिका नहीं निभाई है।
पाकिस्तानी लोगों की इच्छा का सम्मान किये जाने की जरूरत
‘पीटीआई’ पदाधिकारी ने दावा किया कि खान का संदेश है कि ‘‘अमेरिका के पास एक मौका है और उसे चुनावों में धांधली के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए।’’ उन्होंने कहा कि यदि वह (अमेरिका) लोकतंत्र का समर्थक है तो उसे आवाज उठानी चाहिए। इस बीच, अमेरिका ने पाकिस्तान में पारदर्शी चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने का बुधवार को आह्वान किया था और कहा था कि पाकिस्तानी लोगों की इच्छा का सम्मान किये जाने की जरूरत है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community