Indian Railways: नागपुर से गुजरने वाली 13 ट्रेनें रद्द, बदले रूट से चलेगी गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस

रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लांचिंग, अप-डाउन लाइन पर डी-लांचिंग का काम 24, 25 फरवरी और छह व सात मार्च को (साढ़े तीन घंटे तक) किया जाएगा।

338

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के नागपुर मंडल (Nagpur Division) के अंतर्गत तीसरी लाइन (Third Line) का का काम होने रेलवे प्रशासन ने 24, 25 फरवरी और छह व सात मार्च को 13 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लांचिंग, अप-डाउन लाइन पर डी-लांचिंग का काम 24, 25 फरवरी और छह व सात मार्च को (साढ़े तीन घंटे तक) किया जाएगा। इस काम के चलते रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने 13 ट्रेनों को रद कर दिया है, जबकि गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस (Gondia-Barauni Express) दो दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि गुदमा-आमगांव सेक्शन में तीसरी लाइन की गर्डर लांचिंग, अप-डाउन लाइन पर डी-लांचिंग का काम 24, 25 फरवरी और छह व सात मार्च को (साढ़े तीन घंटे तक) किया जाएगा। इसकी वजह से 24 फरवरी और छह मार्च को ट्रेन नंबर 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालाघाट-नैनपुर-जबलपुर-कटनी के मार्ग से गंतव्य के लिए रवाना होगी।

यह भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में 400 लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में लगाई आग, विरोध हिंसा में बदला

मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द
इसकी वजह से 24 फरवरी और छह मार्च को ट्रेन नंबर 08741 दुर्ग-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08742 गोंदिया-दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी और छह छह मार्च को ट्रेन नंबर 08743 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

इसी तरह से 24 फरवरी और छह मार्च को ट्रेन नंबर 08744 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08711 डोंगरगढ़-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी एवं छह मार्च को ट्रेन नंबर 08712 गोंदिया-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08713 गोंदिया-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) मेमू पैसेंजर स्पेशल, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 08716 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल, 25 फरवरी व सात मार्च को ट्रेन नंबर 12856 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-बिलासपुर एक्सप्रेस, 24 फरवरी व छह मार्च को ट्रेन नंबर 12855 बिलासपुर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

पांच मार्च को ट्रेन नंबर 18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी) एक्सप्रेस,सात मार्च को ट्रेन नंबर 18110 नेताजी सुभाष चंद्र बोस (इतवारी)-टाटानगर एक्सप्रेस रद रहेगी जबकि 24 फरवरी व सात मार्च को ट्रेन नंबर 12069/12070 रायगढ़-गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस दुर्ग एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.