Haryana: केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) (सीबीआई) की टीम हरियाणा (Haryana) के मोस्ट वांटेड नरेंद्र सिंह (Narendra Singh) को संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) (यूएई) से प्रत्यर्पण करके 16 फरवरी (शुक्रवार) को भारत ले आई है। उसके खिलाफ फतेहाबाद (Fatehabad) जिले के टोहाना पुलिस थाने में मर्डर, दंगे और जानबूझकर नुकसान पहुंचाने जैसी संगीन धाराओं में दर्ज मामले दर्ज हैं।
नरेंद्र सिंह नाम के इस मोस्ट वांटेड अपराधी को उम्रकैद की सजा भी मिल चुकी है। हरियाणा पुलिस के अनुसार नरेंद्र सिंह के खिलाफ दिसंबर, 1994 में फतेहाबाद के टोहाना पुलिस स्टेशन में हत्या, दंगा और जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया था। करीब चार साल बाद ट्रायल कोर्ट ने उसे बरी कर दिया।
इंटरपोल रेड नोटिस जारी करवाया
इस पर पुलिस ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में अपील की, जिसने फैसले को पलट दिया। हाई कोर्ट ने 24 अक्टूबर, 2009 को उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई लेकिन वह फरार हो गया। इसके बाद हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने 7 नवंबर, 2023 को उसके खिलाफ इंटरपोल रेड नोटिस जारी करवाया था। हरियाणा पुलिस ने नरेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के लिए सभी इंटरपोल सदस्य देशों को नोटिस भेजा था। इंटरपोल ने 2023 में नरेंद्र के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
IPC 341: जानिए क्या है आईपीसी धारा 341, कब होता है लागू और क्या है सजा
यूएई से प्रत्यर्पण कर वापस भारत ले आई
सीबीआई के ग्लोबल ऑपरेशन सेंटर ने इंटरपोल से संपर्क किया। सीबीआई ने इंटरपोल के माध्यम से यूएई में नरेंद्र सिंह का पता लगाया गया। इसके बाद विदेशी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सघन समन्वय एवं कार्रवाई के बाद नरेंद्र सिंह को यूएई में हिरासत में ले लिया गया। हरियाणा पुलिस ने पुष्टि की है कि अब सीबीआई की टीम हरियाणा के मोस्ट वॉन्टेड नरेंद्र सिंह को यूएई से प्रत्यर्पण कर वापस भारत ले आई है।