Manipur: रुक-रुक कर हो रही गोलीबारी, सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई करने को मजबूर

हथियारबंद बदमाश इन इलाकों के पास रह-रहकर बमबारी और गोलीबारी कर रहे हैं। हमले में एक घर सहित अन्य कई संपत्तियां बर्बाद हो गयी।

176

Manipur के काकचिंग जिले(Kakching District) में रह-रहकर लगातार गोलीबारी(continuous firing) हो रही है। मणिपुर पुलिस(Manipur Police) ने 17 फरवरी को बताया कि बीते 24 घंटे से लगातार रह-रहकर हो रही गोलीबारी के कारण सनसनी(Sensation due to firing) फैल गई है। सुरक्षा बल स्थिति से निपटने के लिए जवाबी कार्रवाई(Response action to deal with the situation) कर रहे हैं। हालांकि, इस गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना की प्राप्त नहीं(No information regarding casualties received) हुई है। इस गोलीबारी के कारण पूरे इलाके में स्थिति तनावपूर्ण(situation stressful) बनी हुई है।

पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी की आधी रात से हथियारबंद बदमाशों ने काकचिंग जिला के सुगनू में अत्याधुनिक हथियारों से हमले कर रहे हैं।

रह-रहकर बमबारी और गोलीबारी
हथियारबंद बदमाश इन इलाकों के पास रह-रहकर बमबारी और गोलीबारी कर रहे हैं। हमले में एक घर सहित अन्य कई संपत्तियां बर्बाद हो गयी। बम रिहायशी इलाके में फेंका जा रहा है। बताया गया है कि 15 फरवरी की रात करीब 11 बजे सुगनू के मोइरांगनिंगथौ में एक निवासी के घर के अंदर सीधे बम फेंका गया था। लेकिन, सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ।

Haldwani Violence: हलद्वानी हिंसा भड़काने में पाकिस्तानी टूलकिट की साजिश, जानें पूरा मामला

सुरक्षा बल जवाबी कार्रवाईन करने को मजबूर
काकचिंग के पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए उस स्थान पर पहुंची, जहां बम विस्फोट हुआ था। उपद्रवियों द्वारा किए जा रहे इस बम हमले तथा गोलीबारी के कारण सुरक्षा बल बाध्य होकर जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं। इस घटना को लेकर पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.