रांची के Jharkhand राज्य क्रिकेट संघ ( JSCA) स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड(Bharata vs England) के बीच 23 फरवरी से टेस्ट मैच (test match)शुरू होने वाला हैं। इसे लेकर रांची पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी(Preparation of police security arrangements) में जुट गई हैं। जानकारी के मुताबिक, दोनों टीमें 20 फरवरी को ही रांची पहुंचेगी। 21 को स्टेडियम में अभ्यास करेगी।
तीन लेयर सुरक्षा व्यवस्था
इस दौरान खिलाड़ियों की होटल से लेकर स्टेडियम तक कि सुरक्षा का खाका तैयार(Security blueprint ready from hotel to stadium) किया जा रहा है। इस बार खिलाड़ियों की तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। एयरपोर्ट, होटल और स्टेडियम के लिए 15 सौ से अधिक पुलिसफोर्स की तैनाती की जाएगी।
छह आईपीएस रहेंगे तैनात
मैच के दौरान छह आईपीएस, 10 से ज्यादा डीएसपी और 1500 से ज्यादा पुलिस बल सुरक्षा व्यस्था संभालेंगे। ट्रैफिक रुट में किस तरह का बदलाव होगा, पार्किंग और होटल के बाहर किस तरह की सुरक्षा घेरा बनाया जाएगा सभी बातों पर निर्णय लिया जा रहा है, जिस होटल में भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ी ठहरेंगे उसकी सुरक्षा का जिम्मा डीएसपी स्तर के अधिकारी के जिम्मे होगा।