भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में चल रहे भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के राष्ट्रीय अधिवेशन (National Convention) का रविवार (18 फरवरी) को दूसरा दिन है। अधिवेशन में रविवार को आर्थिक प्रस्ताव पारित (Economic Proposal Passed) करने के साथ कई अहम बैठकें होंगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों और केंद्र और राज्य सरकार की चल रही योजनाओं को लेकर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री परिषद (Chief Minister’s Council) की बैठक करेंगे। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसमें शामिल होंगे। अधिवेशन में शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।
#WATCH | Union Home Minister and BJP leader Amit Shah says "In 75 years, this country has seen 17 Lok Sabha elections, 22 governments and 15 Prime Ministers. Every government in the country has tried to bring development as per its own time. But today I can say without any… pic.twitter.com/scEyIrakXU
— ANI (@ANI) February 18, 2024
विकास केवल पीएम नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों में हुआ: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह (Amit Shah) कहते हैं, ”75 साल में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं।” देश में हर सरकार ने अपने समय के अनुसार विकास करने का प्रयास किया है। लेकिन आज मैं ये कह सकता हूं।” बिना किसी भ्रम के कहें कि समग्र विकास, हर क्षेत्र का विकास और हर व्यक्ति का विकास केवल पीएम नरेंद्र मोदी के 10 वर्षों में हुआ है।”
यह भी पढ़ें- R Ashwin: राजकोट टेस्ट में आर अश्विन की दोबारा एंट्री, BCCI का ऐलान
10 साल की उपलब्धियां गिनाई गईं
उल्लेखनीय है कि दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के पहले दिन जेपी नड्डा ने देशभर से आए करीब साढ़े ग्यारह हजार प्रतिनिधियों को संबोधित कर लोकसभा चुनाव में हैट्रिक लगाने का आह्वान किया। इसके साथ राजनाथ सिंह की तरफ से प्रस्तुत राजनीतिक को पारित किया गया। इस प्रस्ताव में मोदी कार्यकाल की 10 साल की उपलब्धियां गिनाई गईं।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community