उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजनीति (Politics) से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। उत्तर प्रदेश भाजपा (BJP) अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (Bhupendra Chaudhary) ने रघुराज प्रताप (Raghuraj Pratap) उर्फ राजा भैया से मुलाकात की। ये मुलाकात राजा भैया के लखनऊ (Lucknow) स्थित आवास पर हुई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भाजपा राज्यसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीति तय करने के लिए राजा भैया के पास पहुंच गई है। बता दें कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो विधायक हैं, जो भाजपा के 8वें उम्मीदवार संजय सेठ के लिए बेहद अहम है।
यह भी पढ़ें- PM Modi: दो दिवसीय गुजरात और वाराणसी दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, जानें कैसा रहेगा पीएम का कार्यक्रम
जीत के लिए 9 वोटों की जरूरत
बता दें कि भाजपा के पास फिलहाल 287 सीटें हैं। जबकि सपा के पास 108 सीटें हैं। भाजपा के आठवें उम्मीदवार को जीत के लिए 9 वोटों की जरूरत है, जबकि समाजवादी पार्टी को दो सीटों के लिए संघर्ष करना होगा।
भाजपा के साथ गठबंधन कर सकती है आरएलडी
राष्ट्रीय लोक दल और समाजवादी पार्टी के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। चर्चा है कि आरएलडी भाजपा के साथ गठबंधन कर सकती है। अगर ऐसा होता है तो आरएलडी के 8 और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के 2 विधायकों को जोड़कर भाजपा अपने 8वें उम्मीदवार संजय सेठ को आसानी से जिता सकती है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community