राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के शरद पवार गुट (Sharad Pawar Faction) को चुनाव आयोग (Election Commission) ने नया चुनाव सिंबल (Election Symbol) दे दिया है। शरद गुट को ‘तुरही (Trumpet) बजाता हुआ व्यक्ति’ चुनाव निशान आवंटित किया गया है। गुरुवार को चुनाव आयोग ने पार्टी को सिंबल दे दिया। एनसीपी में विभाजन के बाद असली पार्टी कौन है इसका विवाद केंद्रीय चुनाव आयोग के पास चला गया था। चुनाव आयोग ने पार्टी का मूल नाम राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और पार्टी का मूल चुनाव चिह्न अजित पवार गुट को दे दिया था। राज्यसभा चुनाव से पहले शरद पवार गुट को ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस-शरदचंद्र पवार पार्टी’ (Nationalist Congress-Sharadchandra Pawar Party) नाम दिया गया।
बता दें कि शरद पवार गुट को जो चुनाव चिन्ह दिया गया है उसे मराठी में ‘तुतारी’ कहा जाता है। पार्टी का नाम और सिंबल मिलने के बाद विधायक रोहित पवार ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए एक कविता पोस्ट की है। जो मराठी में है।
'राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार' पक्षाचं नवीन चिन्ह… #तुतारी
वाजली #तुतारी म्हणजे लढाईला तोंड फुटलं…#तुतारी वाजवा अन् अहंकारी विचारांना गाडा..#तुतारी वाजवा अन् महाराष्ट्राच्या स्वाभिमानासाठी लढा..#तुतारी वाजवा अन् स्वराज्य परत आणण्यासाठी लढा.. #तुतारी वाजवा… pic.twitter.com/c0OcjKuFrE
— Rohit Pawar (@RRPSpeaks) February 22, 2024
यह भी पढ़ें- Varanasi: पीएम मोदी आज काशी को देंगे 13 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित
पार्टी के प्रवक्ता क्लाइड क्रैस्टो ने कहा, हमारे उम्मीदवार आगामी लोकसभा चुनाव में इसी चुनाव चिह्न पर लड़ेंगे। पार्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, महाराष्ट्र के आदर्श, फुले, शाहू, अम्बेडकर, छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रगतिशील विचारों के साथ यह ‘तुतारी’ शरद पवार के साथ दिल्ली के सिंहासन को हिलाने के लिए एक बार फिर से बिगुल बजाने के लिए तैयार है।
"एक तुतारी द्या मज आणुनि
फुंकिन मी जी स्वप्राणाने
भेदुनि टाकिन सगळी गगने
दीर्घ जिच्या त्या किंकाळीने
अशी तुतारी द्या मजलागुनी!"“महाराष्ट्राच्या इतिहासात छत्रपती शिवरायांच्या शौर्यानं ज्या तुतारीने दिल्लीच्या तख्ताच्याही कानठळ्या बसवल्या होत्या, तीच 'तुतारी' आज निवडणूक चिन्ह… pic.twitter.com/LsgvjlWzuN
— Nationalist Congress Party – Sharadchandra Pawar (@NCPspeaks) February 22, 2024
अजित पवार गुट असली एनसीपी!
गौरतलब है कि 6 फरवरी को चुनाव आयोग ने अजित पवार के गुट को असली एनसीपी बताया था। चुनाव आयोग ने पार्टी का नाम और चुनाव चिन्ह ‘घड़ी’ अजित पवार गुट को सौंप दिया था।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community