PM Modi: आधी रात को वाराणसी में सड़कों का निरीक्षण करने निकले प्रधानमंत्री मोदी, सीएम योगी भी रहे मौजूद

पीएम मोदी गुरुवार रात वाराणसी पहुंचे। यहां उन्होंने फुलवरिया फ्लाईओवर का निरीक्षण किया।

197

गुजरात में पूरे दिन व्यस्त और लम्बे कार्यक्रम, हवाई सफर के बाद गुरुवार रात अपने संसदीय क्षेत्र (Parliamentary Constituency) वाराणसी (Varanasi) पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने फुलवरिया फ्लाईओवर (Phulwariya Flyover) का पैदल निरीक्षण किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) भी उनके साथ मौजूद रहे।

बाबतपुर एयरपोर्ट से बरेका जाते समय फुलवरिया फ्लाईओवर पर अचानक प्रधानमंत्री ने काफिला रुकवाया। प्रधानमंत्री अपने वाहन से उतर कर मुख्यमंत्री के साथ पैदल चलकर फ्लाईओवर की मजबूती का जायजा लिया। यह देख पुल के आसपास खड़े लोगों ने हर-हर महादेव का नारा लगाकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने हाथ जोड़ कर लोगों का अभिवादन किया।

यह भी पढ़ें- Varanasi: पीएम मोदी आज काशी को देंगे 13 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात, जनसभाओं को भी करेंगे संबोधित

फ्लाईओवर के निर्माण में 360 करोड़ रुपये की लागत आई है
प्रधानमंत्री मोदी के इस अंदाज और समर्पण भाव की भावना की सोशल मीडिया में जमकर सराहना हुई। प्रधानमंत्री के रोड शो का बाबतपुर से बरेका के बीच भव्य स्वागत हुआ। इस फ्लाईओवर से शहर के दक्षिणी भाग, बीएचयू, बीएलडब्ल्यू आदि के आसपास रहने वाले लगभग 5 लाख लोगों के लिए आना जाना बेहद आसान हो गया है। इसके निर्माण में 360 करोड़ रुपये की लागत आई है। फ्लाईओवर से बीएचयू, बाबतपुर हवाई अड्डे की की दूरी 75 मिनट से घटकर 45 मिनट और लहरतारा से कचहरी की दूरी 30 मिनट से घटकर 15 मिनट हो गई है ।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.