Kaushambi Blast: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रयागराज कानपुर हाईवे (Prayagraj Kanpur Highway) के निकट एक पटाखा फैक्ट्री (firecracker factory) में 25 फ़रवरी (रविवार) को भीषण विस्फोट (massive explosion) के बाद आग लग गई। 25 फ़रवरी (रविवार) के दोपहर आगा लगने के बाद पटाखा फैक्ट्री विस्फोट हुआ। इस दुर्घटना में अब तक करीब छह लोगों की मौत हो गई है। विस्फोट इतना भीषण था की इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी।
घटना के बाद पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर राहत एवम बचाव कार्य लगी है। तजा अपडेट के मुताबिक मरने वालो की संख्या 6 तक पहुंच गई है। अन्य गंभी रूप से घायल हैं इस वजह से मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री का मालिक कौशल अली है। फैक्ट्री के वैधता और अन्य सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच जारी है। घटना के बाद गांव की स्थिति खराब है।
यह भी पढ़ें- Ritesh Pandey: बसपा छोड़ भाजपा में शामिल हुए सांसद रितेश पांडे
15 से 20 मजदूर थे मौजूद
कोखराज की पटाखा फैक्ट्री शराफत अली की है जो की कौशांबी के खलीलाबाद निवासी है। 25 फ़रवरी (रविवार) दोपहर 12 बजे के करीब अचानक इस फक्ट्री में पहले आग लगी फिर विस्फोट हुआ। घटना के समय फैक्ट्री में 15 से 20 मजदूर काम कर रहे थे। तत्काल फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। दर से शराफत अली के बेटे शाहिद और उनके भाई कौसर के साथ एक अन्य को बाहर निकाला गया है, सभी की हालत गंभीर है।
यह वीडियो भी देखें-