Lok Sabha Election 2024: केन्द्रीय गृह मंत्री ने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित, जाने क्या बोले अमित शाह

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह 25 फरवरी (रविवार) को खजुराहो में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज में यहां 23 हजार बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए आया हूं। यह विजय का संकल्प लेने का सम्मेलन है, मोदी के नेतृत्व में 400 से ज्यादा सीटें लेकर सरकार बनाने का संकल्प लेने का सम्मेलन है।

133

Lok Sabha Election 2024: केन्द्रीय गृह मंत्री (Union Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि बीते दस साल में नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने देश में कई बदलाव किए हैं। ये दस साल भारत के विकास, भारत के 60 करोड़ गरीबों के कल्याण, देश को आतंकवाद से मुक्त कराने, महिला शक्ति को संसद और विधानसभा में 33 फीसदी आरक्षण देकर सम्मान देने के हैं। भारत को महाशक्ति बनाने का यह चुनाव है। भारत को दुनिया में तीसरे नंबर का अर्थतंत्र बनाने का चुनाव है। मैं आज एक बार फिर मध्यप्रदेश की जनता के सामने झोली लेकर आया हूं और अपील करता हूं कि आप इस बार 29 सीटों के कमल मोदी की झोली में डाल दीजिए, हम मध्यप्रदेश और भारत को पूर्ण विकसित बनाएंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह 25 फरवरी (रविवार) को खजुराहो में आयोजित बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन (Booth Workers Conference) को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज में यहां 23 हजार बूथ कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए आया हूं। यह विजय का संकल्प लेने का सम्मेलन है, मोदी के नेतृत्व में 400 से ज्यादा सीटें लेकर सरकार बनाने का संकल्प लेने का सम्मेलन है।

यह भी पढ़ें- Darjeeling Mall Road: दार्जिलिंग में मॉल रोड के पास देखें ये टॉप 5 रेसेन्डेंसी होटल

अपने बूथ पर कमल खिलाने का संकल्प लें
उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियां कई कारणों से चुनाव जीत सकती हैं, लेकिन भाजपा अपने बूथ के कार्यकर्ताओं के दम पर ही चुनाव जीतती है। विधानसभा चुनाव में मिली जीत भी आपके परिश्रम,पसीने और पुरुषार्थ से मिली है। इस बार मोदी ने चार सौ पार का लक्ष्य दिया है और यह लक्ष्य बूथ के कार्यकर्ताओं के बिना हासिल नहीं हो सकता। कार्यकर्ता हर बूथ पर नरेन्द्र मोदी बनकर खड़ा हो। हर कार्यकर्ता चट्टान की तरह अपने बूथ पर खड़े रहकर कमल खिलाने का संकल्प लें। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि बीते 10 सालों में हमारी सरकार ने हर वादा पूरा किया है। वर्ष 2019 में राहुल बाबा ताना मारते थे, मंदिर वहीं बनाएंगे पर तारीख नहीं बताएंगे। 22 जनवरी 2024 को रामलला पांच सौ साल के बाद भव्य मंदिर में विराजमान हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Darjeeling Mall Road: दार्जिलिंग में मॉल रोड के पास देखें ये टॉप 5 रेसेन्डेंसी होटल

भाजपा की सरकार ने पूरा किया हर वादा
उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि अनुच्छेद 370 को हटाकर रहेंगे, इस देश के अंदर दो निशान, दो विधान, दो प्रधान नहीं रह सकते। हमारा नारा था ’जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है। मोदी के नेतृत्व में 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया और आज कश्मीर भारत का मुकुटमणि बनकर हमारे सामने है। हमने सेना के रिटायर्ड जवानों को ’वन रैंक, वन पेंशन’ का वादा किया था और मोदी ने ये वादा भी पूरा कर दिया। हमने वादा किया था कि तीन तलाक को समाप्त कर देंगे, मोदी ने मुस्लिम माता-बहनों के कल्याण के लिए ट्रिपल तलाक की प्रथा को भी समाप्त कर दिया। हमने वादा किया था कि विधानसभा और लोकसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण माता-बहनों को देंगे, हमारी सरकार ने ये वादा भी पूरा कर दिया। मोदी के शासन में नई संसद बनी, कर्तव्य पथ बना, महाकाल महालोक बना, केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम और सोमनाथ का मंदिर बना। काशी विश्वनाथ का गलियारा बना और राम मंदिर पर भी ध्वजा फहरा दी गई।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha polls 2024: अरुणाचल प्रदेश में विपक्ष को बड़ा झटका, कांग्रेस और एनपीपी के दो-दो विधायक भाजपा में शामिल

कांग्रेस करती है देश और सनातन का अपमान
उन्होंने कहा कि सोनिया-मनमोहन की सरकार के 10 सालों में आएदिन पाकिस्तान से आलिया, मालिया, जमालिया आते थे और हमला करके भाग जाते थे। उन्हें याद नहीं रहा कि अब मोदी की सरकार है। जब उन्होंने उरी और पुलवामा में हमला किया, तो मोदी की सरकार ने 10 दिन में सर्जिकल और एयर स्ट्राइक करके आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारने का काम किया। शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा सनातन धर्म का अपमान किया। कांग्रेस ने राजा भोज के नाम पर मेट्रो का विरोध किया, रविदास मंदिर का विरोध किया, मां नर्मदा के जयकारे का विरोध किया और भारतीय संस्कृति को हमेशा अपमानित करने का काम किया लेकिन मोदी भारत तो छोड़िए, यूएई में भी भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा करके आए हैं।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.