Delhi: आईजीआई एयरपोर्ट को मिली विमान में बम की सूचना, जांच में जुटी पुलिस

दिल्ली के आईजीआई हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह 5.15 बजे दिल्ली से कोलकाता की एक उड़ान में बम होने की सूचना मिली।

150

दिल्ली (Delhi) से कोलकाता (Kolkata) के लिए उड़ान भरने वाले विमान (Plane) में बम (Bomb) होने की कॉल (Call) मंगलवार (27 फरवरी) को दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर मिली। प्रोटोकॉल (Investigation) के तहत सभी तरह की सावधानी बरतते हुए विमान की जांच की गई। इस दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। कॉल करने वाले की तलाश पुलिस (Police) कर रही है।

डीसीपी ऊषा रंगनानी ने बताया कि सुबह 5ः15 बजे सूचना मिली कि दिल्ली से कोलकाता की उड़ान भरने वाली फ्लाइट में बम है। मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की गई। घंटों की तलाशी के बाद कॉल को झूठी करार दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपित कॉलर की पहचान करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें- Maratha Reservation: उपमुख्यमंत्री फडणवीस पर बोलना मनोज जारांगे पाटिल को पड़ महंगा, SIT जांच के आदेश

सुरक्षा एजेंसी ने जांच पड़ताल की
आईजीआई हवाई अड्डे पर मंगलवार सुबह 5.15 बजे दिल्ली से कोलकाता की एक उड़ान में बम होने की सूचना मिली। जो आईजीआई हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसी ने जांच पड़ताल की।

सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया
जांच में कॉल फर्जी निकली। आईजीआई एयरपोर्ट थाना पुलिस मामला दर्ज कर फर्जी कॉल करने वाले की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आवश्यक सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन किया गया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.