Nepal Electricity: भारत को बिजली बेचकर मालामाल हुआ नेपाल

पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में करीब 10 अरब रुपये का मुनाफ़ा हुआ था। इस तरह इस बार प्राधिकरण को पहली छमाही में ही 5 अरब रुपये अधिक का मुनाफ़ा हुआ है। प्राधिकरण का आंकड़ा सार्वजनिक करते हुए कार्यकारी निदेशक कुलमान घिसिंग ने कहा कि सरकारी और निजी कंपनियों की तरफ से भारत को बिजली बेचकर प्राधिकरण ने यह मुनाफा कमाया है।

119

Nepal Electricity: नेपाल विद्युत प्राधिकरण (Nepal Electricity Authority) ने भारत (India) में बिजली बेचकर पिछले छह महीने में 15 अरब रुपये से अधिक का मुनाफ़ा कमाया (made profit) है। यह मुनाफा पिछले साल इसी अवधि के मुकाबले 5 अरब रुपये अधिक है। नेपाल विद्युत प्राधिकरण की तरफ से आज सार्वजनिक किए गए आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले वित्त वर्ष (last financial year) में प्राधिकरण का कुल मुनाफ़ा 12 अरब रुपये था जबकि इस वित्त वर्ष की पहली छमाही में ही मुनाफा 15 अरब रुपये का आंकड़ा पार कर गया है।

पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में करीब 10 अरब रुपये का मुनाफ़ा हुआ था। इस तरह इस बार प्राधिकरण को पहली छमाही में ही 5 अरब रुपये अधिक का मुनाफ़ा हुआ है। प्राधिकरण का आंकड़ा सार्वजनिक करते हुए कार्यकारी निदेशक कुलमान घिसिंग ने कहा कि सरकारी और निजी कंपनियों की तरफ से भारत को बिजली बेचकर प्राधिकरण ने यह मुनाफा कमाया है। घिसिंग ने बताया कि भारत की नई ऊर्जा नीति के कारण नेपाल के अधिकांश निजी बिजली कंपनियों को रियल टाइम में बिजली बेचने की सुविधा मिली है, जिसके कारण प्राधिकरण का मुनाफ़ा बढ़ा है।

यह भी पढ़ें- West Bengal: पश्चिम बंगाल में जंगलराज, इस बात को लेकर दक्षिण 24 परगना में भड़की हिंसा

कुल 45 अरब 49 करोड़ रुपये का कारोबार
उन्होंने यह भी कहा कि नेपाल की बिजली उत्पादक कंपनियों के लिए भारत में डे अहेड (यानी एक दिन पहले सूचित कर ) और रियल टाइम (यानी एक घंटे की सूचना पर) बिजली बेचने की सुविधा है। प्राधिकरण द्वारा सार्वजनिक किए गए आंकड़ों के मुताबिक़ पहली छमाही में कुल 45 अरब 49 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसमें भारत में ही सिर्फ 30 अरब 48 करोड़ रुपये की बिजली बेची गई है। घिसिंग के मुताबिक़ प्राधिकरण को इस मुनाफे से नई परियोजनाओं को शुरू करने में मदद मिलेगी।

यह वीडियो भी देखें- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.