MP: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) गुरुवार, 29 फरवरी को “विकसित भारत, विकसित मध्यप्रदेश”(Developed India, Developed Madhya Pradesh) कार्यक्रम में वीसी के माध्यम से मध्यप्रदेश जल संसाधन विभाग(Madhya Pradesh Water Resources Department) की 809.67 करोड़ रुपये की दो मध्यम-सूक्ष्म सिंचाई परियोजनाओं आंवलिया एवं पारसडोह का लोकार्पण(Inauguration of two medium-micro irrigation projects Anwalia and Parasdoh) करेंगे। मुख्य कार्यक्रम लाल परेड ग्राउंड(Red Parade Ground) में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव(Chief Minister Dr. Mohan Yadav) की उपस्थिति में अपरान्ह चार बजे से आयोजित होगा।
प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने 28 फरवरी को लाल परेड ग्राउंड पहुंचकर कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं आयोजन संबंधी निर्देश दिए। इस अवसर पर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र, कलेक्टर कौलशेन्द्र विक्रम सिंह एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
पारसडोह मध्यम सिंचाई परियोजना
पारसडोह मध्यम सिंचाई परियोजना 585.21 करोड़ रुपये की लागत से बैतूल जिले की मुलताई तहसील के ग्राम प्रभात पटटन में बनाई गई है। परियोजना का सिंचित क्षेत्र 19785 हेक्टेयर है। परियोजना से 42 गांव के 12507 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। ताप्ती नदी पर बनाई गई इस परियोजना की जल-भराव क्षमता 72.73 मि.घ.मी है तथा इसकी अधिकतम विद्युत खपत 8 मेगावॉट है।
आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना
वहीं, आंवलिया मध्यम सिंचाई परियोजना 224.46 करोड़ रुपये की लागत से खंडवा जिले की खालवा तहसील के ग्राम रोशनी में बनाई गई है। परियोजना का सिंचित क्षेत्र 6703 हेक्टेयर है। परियोजना से 14 गांव के 3739 किसान परिवार लाभान्वित होंगे। नर्मदा नदी की सहायक घोड़ापछाड़ नदी पर बनाई गई इस परियोजना की जल-भराव क्षमता 26.24 मि.घ.मी है तथा इसकी अधिकतम विद्युत खपत 1.13 मेगावॉट है।
कार्यक्रम में राज्यमंत्री जायसवाल कोतमा रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 29 फरवरी को विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण, सायबर तहसील का पूरे प्रदेश में विस्तार तथा वैदिक घड़ी का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिलीप जायसवाल 29 फरवरी को अनूपपुर जिले के कोतमा एवं बिजुरी से प्रधानमंत्री द्वारा किये जाने वाले वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम तथा अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जनजातीय कार्य, लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह खण्डवा जिले के खालवा में आयोजित विशेष समारोह के जरिये प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उल्लेखनीय है कि 29 फरवरी को खालवा ब्लॉक मुख्यालय में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह के मुख्यातिथ्य में जनजातीय/हितग्राही सम्मेलन तथा वृहद स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया है।
Join Our WhatsApp Community