भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की पहली बैठक (Meeting) गुरुवार (29 फरवरी) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में होने जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के चलते यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, समिति सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा सर्वानंद सोनोवाल, भूपेन्द्र यादव और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें – PM Modi: मध्य प्रदेश को आज प्रधानमंत्री मोदी देंगे करोड़ों की विकास परियोजनाओं की सौगात
120 उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की जा सकती
बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर विचार होने की संभावना है। इसके बाद लगभग 120 उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की जा सकती है। इसमें केंद्रीय मंत्रियों के साथ कुछ प्रमुख नेताओं के नाम हो सकते हैं। बैठक के दौरान नेताओं द्वारा 2014 के लोकसभा चुनाव और 2019 के लोकसभा चुनाव में पार्टी की हारी हुई सीटों पर चर्चा होने की संभावना है।
महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी
सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। ऐसे में पार्टी के कोर ग्रुप में भी इस पर सहमति बनी। बैठक में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, स्मृति ईरानी समेत रिकॉर्ड संख्या में महिलाओं को कहां से टिकट दिया जाए इस पर चर्चा हुई।
देखें यह वीडियो –
Join Our WhatsApp Community