Gautam Gambhir’s Tweet: गौतम गंभीर ने राजनीति छोड़ने का किया ऐलान, ट्वीट कर भाजपा अध्यक्ष को दी जानकारी

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तरफ से उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द ही जारी की जाने वाली है। इससे पहले ही गौतम गंभीर ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है।

217

पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Former Indian Cricketer) और दिल्ली (Delhi) से भाजपा सांसद गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) ने राजनीति (Politics) से दूर रहने का फैसला किया है। उन्होंने, एक्स (X) पर पोस्ट कर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) को इसकी जानकारी दी। गंभीर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद हैं। उनके पोस्ट से साफ है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) नहीं लड़ेंगे।

गौतम गंभीर ने कहा है कि वह राजनीति छोड़कर क्रिकेट पर ध्यान देंगे। गौतम गंभीर ने खुद पार्टी अध्यक्ष से कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें- UP Police Recruitment Exam: पेपर लीक मामले में एसटीएफ के हाथ लगी बड़ी सफलता, मिंटू बालियान नाम का आरोपी गिरफ्तार

एक्स पर दी जानकारी 
गौतम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘मुझे लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं माननीय प्रधानत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का बहुत आभारी हूं। जय हिंद।’

कैसा था गंभीर का राजनीतिक करियर?
गंभीर का राजनीतिक करियर लगभग पांच साल का रहा है। 22 मार्च 2019 को वह केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। वहीं 2019 के लोकसभा चुनाव में गंभीर ने पूर्वी दिल्ली सीट पर शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने कांग्रेस नेता अरविंदर सिंह लवली को 3 लाख 90 हजार के भारी अंतर से हराया था। गंभीर ने पहली बार चुनाव लड़ा और जीत हासिल की।

गंभीर ने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया। तब से वह ट्विटर के जरिए सेना, सैनिकों और अन्य सामाजिक मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त करते रहते थे। लेकिन गंभीर के अचानक लिए गए फैसले ने राजनीतिक विशेषज्ञ को भी थोड़ा हैरान कर दिया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.