विरार (Virar) और सूरत सेक्शन (Surat Section) के बीच सेक्शनल गति (Sectional Speed) को 160 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने हेतु कार्य को पूरा करने के लिए 03 मार्च, 2024 को एक ट्रैफिक (Traffic) सह पावर ब्लॉक (Power Block) लिया जाएगा। यह ब्लॉक 09.10 बजे से 10.30 बजे तक विरार-सूरत सेक्शन के बीच अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर लिया जाएगा। ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे (Western Railway) की कुछ ट्रेनों को रेगुलेट, शॉर्ट टर्मिनेट व आंशिक रूप से निरस्त किया जाएगा। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रभावित ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है।
ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 25 मिनट रेगुलेट किया जाएगा। चर्चगेट से 07:17 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 93007 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को वानगांव स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और वापसी में ट्रेन संख्या 93010 दहानू रोड-विरार लोकल के रूप में वानगांव से 09:50 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा
चर्चगेट से 07:42 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 93009 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल को वानगांव में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा और वापसी में ट्रेन संख्या 93012 दहानू रोड – विरार लोकल के रूप में 10:25 बजे वानगांव से प्रस्थान करेगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community