Delhi: जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन को बड़ा झटका, उपराज्यपाल ने दिए सीबीआई जांच के आदेश; जानिए क्या है मामला?

उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येन्द्र जैन के खिलाफ सीबीआई जांच की मंजूरी दी है।

148

दिल्ली (Delhi) के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor Vinay Kumar Saxena) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) के खिलाफ सीबीआई जांच (CBI Investigation) के आदेश दिए हैं। तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद ठग सुकेश चन्द्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) से कथित रंगदारी के मामले में उप-राज्यपाल ने तत्कालीन जेल मंत्री जैन के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। 200 करोड़ रुपये की रंगदारी (Extortion) मामले में तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये की प्रोटेक्शन मनी लेने का आरोप है। दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी संदीप गोयल और जेल अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दिए गए हैं।

दरअसल, 10 करोड़ की धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल में बंद सुकेश चन्द्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना को एक पत्र लिखा था, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि जेल में सिर्फ सत्येन्द्र जैन की सरकार चलती है। इसके साथ ही सीबीआई ने सत्येन्द्र जैन और पूर्व जेल अधीक्षक राज कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की जांच के लिए दिल्ली के उप-राज्यपाल से मंजूरी भी मांगी थी

यह भी पढ़ें- Crime News: मणिपुर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में 217 लोग; जानिए क्या है मामला?

जबरन वसूली सिंडिकेट का हिस्सा राज कुमार
तत्कालीन जेल अधीक्षक राज कुमार पर दिल्ली सरकार में मंत्री रहे सत्येन्द्र जैन के इशारे पर ठग सुकेश चन्द्रशेखर से 10 करोड़ की उगाही करने का आरोप है। कहा जा रहा है कि राज कुमार तिहाड़ जेल से सत्येन्द्र जैन और संदीप गोयल द्वारा चलाए जा रहे जबरन वसूली सिंडिकेट का हिस्सा था।

सीबीआई जांच को मंजूरी
अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली के पूर्व मंत्री के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण कानून की धारा 17ए के तहत सीबीआई जांच को मंजूरी दे दी गई है। गौरतलब है कि सत्येन्द्र जैन को मई 2022 में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था। सक्सैना ने सीबीआई जांच को मंजूरी देते हुए मामले को आवश्यक कार्रवाई के लिए गृह मंत्रालय को भी भेज दिया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.