Modi Ka Parivar: लालू यादव के बयान पर भाजपा आक्रामक, पार्टी नेताओं ने ऐसे दिया जवाब

भाजपा नेताओं ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर अपना बायो चेंज करते हुए 'मोदी का परिवार' लिख दिया है।

139

भाजपा (BJP) के सभी वरिष्ठ नेताओं (Senior Leaders) और मंत्रियों (Ministers) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Accounts) पर अपने नाम के साथ ‘मोदी का परिवार’ (Modi’s Family) जोड़ लिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) समेत सभी भाजपा नेताओं ने अपना बायो बदल लिया है। भाजपा नेताओं का यह कदम राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बयान का जवाब बताया जा रहा है।

शाह और नड्डा के अलावा केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया, डॉ. वीरेंद्र कुमार, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, अनुराग ठाकुर, प्रवक्ता संबित पात्रा, राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल समेत कई बड़े नेता शामिल हैं। गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिसिंधु, सांसद मनोज तिवारी, प्रेम सिंह तमांग ने सोशल मीडिया का सहारा लिया. हमारे नाम बदल गए हैं।

यह भी पढ़ें- Loksabha Election 2024: लालू के हमले पर पीएम मोदी का पलटवार, बोले- देश के 140 करोड़ लोग….

नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद की बात कर रहे हैं: लालू यादव
राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को पटना के गांधी मैदान में जन विश्वास रैली का आयोजन किया। इस रैली में इंडी महागठबंधन के कई दलों के नेता भी शामिल हुए। बिहार की जनता को संबोधित करते हुए लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यक्तिगत आलोचना की है। प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने कहा था, “नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद की बात कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। आप हिंदू भी नहीं हैं।”

मेरा भारत मेरा परिवार है: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने तेलंगाना में हुए कार्यक्रम में भाई-भतीजावाद के नाम पर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा गया। उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण में डूबे इंडी गठबंधन के नेता बेचैन हो रहे हैं। जब मैं उनके परिवारवाद पर सवाल उठाता हूं तो ये लोग अब कहते हैं कि मोदी का कोई परिवार नहीं है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि 140 करोड़ देशवासी मेरा परिवार हैं, जिनका कोई नहीं वो भी मोदी के हैं और मोदी उनके हैं। मेरा भारत मेरा परिवार है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.