Chandigarh: सीनियर डिप्टी मेयर पद पर भाजपा का कब्जा, कांग्रेस-आप को झटका

चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव में कुल 36 पार्षदों ने मतदान किया। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुलजीत सिंह संधू को 19 वोट मिले। वहीं, इंडी एलायंस के उम्मीदवार गुरप्रीत गाबी को सिर्फ 16 वोट मिले।

225

चंडीगढ़ (Chandigarh) के सीनियर डिप्टी मेयर (Senior Deputy Mayor) और डिप्टी मेयर (Deputy Mayor) के चुनाव में कांग्रेस (Congress) और आम आदमी पार्टी गठबंधन (Aam Aadmi Party Alliance) को बड़ा झटका लगा है। सीनियर डिप्टी मेयर का चुनाव भाजपा प्रत्याशी कुलदीप सिंह संधू (Kuldeep Singh Sandhu) ने जीत लिया है। भाजपा उम्मीदवार को 19 वोट मिले जबकि इंडी एलायंस (Indi Alliance) के उम्मीदवार गुरप्रीत गाबी (Gurpreet Gabi) को सिर्फ 16 वोट मिले। डिप्टी मेयर पद पर भी भाजपा उम्मीदवार ने जीत हासिल की है। इंडी अलायंस की उम्मीदवार निर्मला देवी को हराकर भाजपा उम्मीदवार राजिंदर सिंह डिप्टी मेयर बने हैं।

चंडीगढ़ डिप्टी मेयर चुनाव में कुल 36 पार्षदों ने मतदान किया। इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी कुलजीत सिंह संधू को 19 वोट मिले। वहीं, इंडी एलायंस के उम्मीदवार गुरप्रीत गाबी को सिर्फ 16 वोट मिले। वहीं, चुनाव में 1 वोट अवैध घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही कुलजीत सिंह संधू चंडीगढ़ नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर बन गए हैं।

यह भी पढ़ें- Modi Ka Parivar: लालू यादव के बयान पर भाजपा आक्रामक, पार्टी नेताओं ने ऐसे दिया जवाब

मेयर पद को लेकर क्या है पूरा विवाद?
चंडीगढ़ में 30 जनवरी को मेयर चुनाव हुए थे। इस चुनाव में भाजपा के मनोज सोनकर ने जीत हासिल की थी। चुनाव में सोनकर को 16 और कुलदीप कुमार को 12 वोट मिले। वहीं 8 वोट अवैध घोषित किये गये। हालांकि, कुलदीप कुमार ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जहां कोर्ट ने कुलदीप कुमार के पक्ष में फैसला सुनाया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.