Uttar Pradesh: यूपी कैबिनेट का विस्तार आज, सहयोगी दल के विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

उत्तर प्रदेश सरकार का कैबिनेट विस्तार मंगलवार (5 मार्च) को होगा। उम्मीद है कि ओमप्रकाश राजभर और दारा सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है।

379

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) सरकार 2.0 का पहला मंत्रिमंडल (Cabinet) विस्तार (Extension) मंगलवार (5 मार्च) की शाम 5 बजे राजभवन (Raj Bhavan) में होगा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar), भाजपा विधायक दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के एक से दो विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल अपने दौरे से शाम को लखनऊ लौट रही हैं। उनके लखनऊ लौटने के बाद राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें- NIA: सात राज्यों में 17 जगहों पर एनआईए की छापेमारी, बेंगलुरु जेल के कैदियों से जुड़ा मामला

आज 4-5 मंत्री शपथ ले सकते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुल 4-5 मंत्री आज शपथ ले सकते हैं, जिनमें ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान और विधायक राजपाल बालियान का मंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि ओपी राजभर को कैबिनेट मंत्री और आरएलडी कोटे से एक स्वतंत्र प्रभार मंत्री बनाया जा सकता है।

भाजपा के सहयोगी दलों ने की जेपी नड्डा से मुलाकात
बता दें कि पिछले कई दिनों से कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। जिसके बाद भाजपा के सहयोगी दलों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और कैबिनेट विस्तार की तारीख तय की।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.