Uttar Pradesh: यूपी पुलिस पेपर लीक मामले में योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया गया

यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटा दिया गया है और राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

154

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Recruitment) पेपर लीक मामले (Paper Leak Cases) में सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। भर्ती बोर्ड (Recruitment Board) के मौजूदा अध्यक्ष को हटाकर नये अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी गयी है। जानकारी के अनुसार, सरकार (Government) ने भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा (Renuka Mishra) को हटा दिया और उनकी जगह डीजी राजीव कृष्णा (DG Rajeev Krishna) को भर्ती बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया।

बता दें कि फिलहाल रेणुका मिश्रा को प्रतीक्षा में रखा गया है, यानी कहीं पोस्टिंग नहीं दी गई है। वहीं राजीव कृष्णा को निदेशक सतर्कता अधिष्ठान के साथ डीजी भर्ती बोर्ड का भी चार्ज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- Uttar Pradesh: यूपी कैबिनेट का विस्तार आज, सहयोगी दल के विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

सरकार की सख्त कार्रवाई
सिपाही भर्ती पेपर लीक मामले में आंतरिक जांच कमेटी अब तक कोई रिपोर्ट नहीं दे सकी है। रिपोर्ट के आधार पर ही भर्ती बोर्ड को एफआईआर दर्ज करानी पड़ी। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई और डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण को भर्ती बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। सरकार ने यह कार्रवाई लापरवाही के चलते की है।

छह महीने में दोबारा आयोजित की जाएगी परीक्षा
उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा का पेपर लीक हो गया था। बाद में यूपी सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था।मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया था कि परीक्षा छह महीने में दोबारा आयोजित की जाएगी। यूपी में 60 हजार से ज्यादा सिपाही भर्ती में 48 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया था।

पेपर लीक मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां
पेपर लीक मामले में अब तक कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। हाल ही में एसओजी सर्विलांस सेल, एसटीएफ यूनिट गोरखपुर और इटावा पुलिस ने यूपी पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। वहीं, प्रयागराज में भी एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनकी पहचान प्रयागराज निवासी अजय सिंह चौहान और सोनू सिंह यादव के रूप में हुई है। एसटीएफ ने यह कार्रवाई लखनऊ के शहीद पथ स्थित किसान बाजार के पास की। उनके पास से अभ्यर्थियों की मार्कशीट, एडमिट कार्ड, ब्लैंक चेक, मोबाइल फोन और लैपटॉप बरामद किए गए हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.