Uttar Pradesh: कांग्रेस को बड़ा झटका, वाराणसी से पूर्व सांसद राजेश कुमार मिश्रा भाजपा में शामिल

भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। राजेश मिश्रा 2004 से 2009 के बीच वाराणसी से सांसद रहे हैं।

150

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से ऐन पहले कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है। वाराणसी (Varanasi) के पूर्व कांग्रेस सांसद राजेश कुमार मिश्रा (Former Congress MP Rajesh Kumar Mishra) भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) में शामिल हो गए।

भाजपा मुख्यालय में मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह, पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ली। राजेश मिश्रा 2004 से 2009 के बीच वाराणसी से सांसद रहे हैं।

यह भी पढ़ें- UP Cabinet: योगी कैबिनेट का बड़ा फैसला, एनसीआर की तर्ज पर प्रदेश राजधानी क्षेत्र का विकास करेगी सरकार

भदोही से टिकट मिलने की चर्चा
भाजपा में शामिल होने के बाद राजेश मिश्रा ने कहा कि मेरी कोशिश होगी कि इस बार वाराणसी लोकसभा सीट पर विपक्ष का जो प्रत्याशी होगा, उनको पोलिंग एजेंट नहीं मिलेगा। प्रधानमंत्री ने पिछले 10 साल में जो काम किया है, उसे आगे बढ़ाने की जरूरत है। हम भाग्यशाली हैं कि वह वाराणसी से सांसद हैं। पूरे दुनिया में मोदी ने देश का नाम रौशन किया है। राजेश कुमार मिश्रा के भदोही से टिकट मिलने की चर्चा है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.