Sudha Murty Became MP: सुधा मूर्ति बनीं राज्यसभा सांसद, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

सुधा मूर्ति को राज्य सभा के लिए मनोनीत किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी है।

260
Photo Courtesy: PM Modi Twitter

प्रसिद्ध लेखिका सुधा मूर्ति (Sudha Murthy) को राष्ट्रपति (President) द्वारा नामित राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP) नियुक्त किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ट्विटर (Twitter) पर पोस्ट कर यह जानकारी दी। पीएम मोदी ने सुधा मूर्ति के साथ एक फोटो शेयर करते हुए उन्होंने बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘मुझे खुशी है कि भारत के राष्ट्रपति ने सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए नामित किया है। सामाजिक कार्य, परोपकार और शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में सुधाजी का योगदान अतुलनीय और प्रेरणादायक है। राज्यसभा में उनकी उपस्थिति हमारी ‘नारी शक्ति’ का एक शक्तिशाली प्रमाण है, जो हमारे देश के भविष्य को आकार देने वाली महिलाओं की शक्ति और क्षमता का एक उदाहरण है। उनके सफल संसदीय कार्यकाल की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें- National Creators Award: पहले ‘राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार’ का प्रधानमंत्री ने किया उद्घाटन, इन क्रिएटरों को मिला अवार्ड

कौन हैं सुधा मूर्ति?
सुधा मूर्ति एक प्रसिद्ध शिक्षिका और लेखिका हैं। उन्होंने कई किताबें लिखी हैं। उनका जन्म 19 अगस्त 1950 को शिगांव में हुआ था। उनके पति का नाम एन. नारायण मूर्ति है, जो इंफोसिस के सह-संस्थापक हैं। सुधा इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं। उनके बेटे का नाम रोहन मूर्ति और बेटी का नाम अक्षता मूर्ति है। अक्षता की शादी ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से हुई है।

सुधा मूर्ति को कई समन मिले
सुधा मूर्ति को भारत सरकार द्वारा 2006 में पद्म श्री और 2023 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। अब उन्हें राष्ट्रपति ने राज्यसभा के लिए मनोनीत किया है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.