अगर आप हैं 45 के पार तो आपके लिए है खुशखबर

देश में कोरोना टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण शुरू हो गया है।

147

1 अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड रोधी टीकाकरण अभियान शुरू हो गया है। इसके लिए अग्रिम पंजीकरण cowin.gov.in के माध्यम से की जा सकती है। इसके आलावा 3 बजे के बाद अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर भी आप ऑनसाइट पंजीकरण करा सकते हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने दी है।

राजेश बूषण ने बताया कि देश में कोरोना की कुल मृत्यु में से 88 प्रतिशत मृत्यु 45 वर्ष और इससे अधिक उम्र को लोगों की है। नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पाल ने कहा कि हमारे पास टीकाकरण कार्यक्रम के लिए पर्याप्त टीके उपलब्ध हैं और  टीके की कोई कमी नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने राज्यों से अनुरोध किया है कि वे टीके का अतिरिक्त भंडारण न करें।

तेलंगाना पहले स्थान पर
स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी अस्पतालों में दी गई कोविड-19 रोधी टीके की खुराक के मामले में तेलंगाना 48.39 प्रतिशत आंकड़े के साथ प्रथम स्थान पर है, जबकि 43.11 प्रतिशत के आंकड़े के साथ दिल्ली दूसरे स्थान पर है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड टीके ब्रिटेन तथा ब्राजील में मिले सार्स-कोव-2 के नए स्ट्रेन के खिलाफ भी प्रभावी हैं।

ये भी पढ़ेंः दीदी का नया दांव! छटपटाहट या पलटवार?

महाराष्ट्र में संक्रण सबसे ज्यादा
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि वर्तमान में राष्ट्रीय औसत संक्रमण 5.65 प्रतिशत है। महाराष्ट्र का साप्ताहिक संक्रमण औसत 23 प्रतिशत है, जबकि पंजाब का साप्ताहिक औसत 8.82 प्रतिशत और छत्तीसगढ़ का 8 प्रतिशत है।

ये भी पढ़ेंः कोरोना निर्देशों के साए में महाकुंभ!

 34 करोड़ आबादी
देश में 45 साल से अधिक उम्र के लोगों की कुल आबादी करीब 34 करोड़ है। केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस समूह के सभी लोगों को 15 दिन के भीतर टीका लगवा लेने की सलाह दी है। हालांकि इसमें से कुछ लोगों को अब तक टीका लगया जा चुका है। क्योंकि इनमें से स्वास्थ्यकर्मी और पहली पंक्ति के कोरोना वीर भी शामिल हैं। इसके साथ ही 45 वर्ष से अधिक उम्र के 20 गंभीर बीमारियों में से किसी एक से ग्रस्त लोगों को पहले से ही टीकाकरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः प्रशासन परेशान, लोग नादान!… कैसे लगे कोरोना पर लगाम?

16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू
देश में टीककारण की शुरुआत 16 जनवरी से की गई थी। अब वह तीसरे चरण में कदम रख चुका है। पहले चरण में पहली पंक्ति के कोरोना वीरों, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगोो का टीकाकरण किया गया था।

खास बातें

  • कोरोना संक्रमण  से मरनेवालों में 88 प्रतिशत 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग
  • वर्तमान में हर दिन 30 लाख लोगों का टीकाकरण
  • 1 अप्रैल से टीकाकरण के तीसरे चरण का अभियान शुरू
  • टीकाकरण के लिए पोर्टल आरोग्य सेतु ऐप पर भी आसानी से पंजीकरण संभव

Join Our WhatsApp Community

Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.