भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की केंद्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक सोमवार (11 मार्च) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में होने जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के चलते यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है।
सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है और उम्मीदवारों (Candidates) के नाम का ऐलान भी शुरू कर दिया है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 2 मार्च को अपने 195 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। इसके बाद आज एक बार फिर भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने जा रही है।
यह भी पढ़ें- Supreme Court: संदेशखाली मामले में सर्वोच्च न्यायालय आज सुनाएगा फैसला, बंगाल सरकार की याचिका पर होगी सुनवाई
बैठक में ये नेता मौजूद रहेंगे
इस अहम बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, समिति सदस्य केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष भी मौजूद रहेंगे।
उम्मीदवारों की दूसरी सूची कब जारी होगी?
राजनीतिक जानकारों के अनुसार, इस बैठक में दूसरी सूची पर भी मुहर लग सकती है। भाजपा मंगलवार (12 मार्च) को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर सकती है, जिसमें 150 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है।
सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शीर्ष नेतृत्व में महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा और बिहार में भाजपा के सहयोगी दलों के साथ सीट बंटवारे पर चर्चा हो सकती है। इसके बाद आपसी सहमति बनने के बाद ही दूसरी सूची के उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community