Rajasthan Politics: कांग्रेस में शामिल हुए भाजपा सांसद राहुल कस्वां, ट्वीट कर कहा- चूरू लोकसभा का भविष्य कोई…

भारतीय जनता पार्टी के सांसद राहुल कस्वां सोमवार (11 मार्च) को कांग्रेस में शामिल हो गए।

136

राजस्थान (Rajasthan) के चुरू (Churu) से सांसद राहुल कस्वां (MP Rahul Kaswan) ने भाजपा (BJP) से टिकट कटने के बाद बगावती तेवर दिखाए हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल (X Handle) पर जानकारी दी है कि उन्होंने भाजपा से इस्तीफा (Resignation) दे दिया है। वह कांग्रेस (Congress) में शामिल हो गए हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने राहुल कस्वां का टिकट काट दिया था, जिसके बाद से राहुल नाराज थे।

हाल ही में राहुल कस्वां ने चूरू के सादुलपुर में शक्ति प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान उनके समर्थन में भारी भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान राहुल ने कहा था कि चूरू लोकसभा का भविष्य कोई एक व्यक्ति तय नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें- Delhi Riots: शरजील इमाम की वैधानिक जमानत मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया यह आदेश

टिकट कटने से नाराज राहुल
इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करके दी। बताया जा रहा है कि वह अपना टिकट कटने से नाराज थे।

मेरे चूरू लोकसभा परिवार को विशेष धन्यवाद: राहुल कस्वां
राहुल कस्वां ने एक्स पर लिखा, ‘राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार, मेरे परिवारजनों! आप सभी की भावनाओं के अनुरूप मैं सार्वजनिक जीवन में एक बड़ा निर्णय लेने जा रहा हूं। राजनीतिक कारणों से आज इसी क्षण मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं सांसद पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा, ‘पूरी भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, 10 साल तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं। मेरे चूरू लोकसभा परिवार को विशेष धन्यवाद, जिन्होंने सदैव मुझे बहुमूल्य समर्थन, सहयोग एवं आशीर्वाद दिया।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.