West Bengal: शेख शाहजहां(Sheikh Shahjahan) सीबीआई की हिरासत(CBI custody) में हैं। उनका नाम ईडी पर हमले के आरोप (Allegations of attack on ED)में शामिल है। शाहजहां के करीबी इस समय सीबीआई के रडार पर(On CBI radar) हैं। कम से कम 10 लोग सीबीआई जांच के दल की विशेष नजर(10 people under special attention of CBI investigation team) है। इसी बीच 11 मार्च को शेख शाहजहां के 10 करीबी लोगों को निज़ाम पैलेस(Nizam Palace) में बुलाया गया।
सीबीआई के मुताबिक घटना वाले दिन वे मौजूद थे। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, इनमें से कुछ के नाम शाहजहां की कॉल डिटेल से मिले हैं, जबकि कुछ के नाम उनके फोन की टावर लोकेशन देखकर पता चला हैं। यानी पांच जनवरी को वह संदेशखाली के अकुंजीपाड़ा में मौजूद था।
जियाउद्दीन भी पहुंचा निजाम पैलेस
11 मार्च को शेख शाहजहां का करीबी जियाउद्दीन भी निजाम पैलेस पहुंचा। सीबीआई कार्यालय में प्रवेश करने से पहले उसने कहा, ”मुझे नहीं पता कि कितने लोगों को बुलाया गया है। मुझे पत्र मिला। तो मैं आ गया।”
यह है मामला
उल्लेखनीय है कि गत पांच जनवरी को ईडी के अधिकारी राशन भ्रष्टाचार की जांच करने संदेशखाली गए थे। वहां संदेशखाली के सरबेरिया के अकुंजीपाड़ा में शेख शाहजहां के घर की तलाशी के दौरान उन पर हमला किया गया। ईडी अधिकारियों की कारों में तोड़फोड़ की गई। इतना ही नहीं, कुछ अधिकारी घायल भी हो गये थे। इसी मामले में सोमवार को शाहजहां के करीबियों को तलब किया गया था।