महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए साधन और सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही है। इसका परिणाम कोरोना मरीजों को भुगतान पड़ रहा है। नासिक में एक ऐसी ही दिल दहला देनेवाली घटना घटी है। शहर में बढ़ते कोरोना रोगियों के कारण एक अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर 31 मार्च को दो कोरोना संक्रमितों ने महानगरपालिका मुख्यालय में ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर आंदोलन किया था। उनमें से एक की मृत्यु हो गई।
बता दें कि महाराष्ट्र के जो शहर कोरोना स्प्रेडर बने हुए हैं, उनमें नासिक भी शामिल है। पिछले करीब एक महीने से इस शहर में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ने के कारण स्थानीय प्रशासन के साथ ही लोगों की भी चिंता बढ़ गई है। इस हालत में इस तरह की घटनाएं प्रशासन की खामियों और कमियों को उजागर करने के लिए काफी हैँ।
ये भी पढ़ेंः अगर आप हैं 45 के पार तो आपके लिए है खुशखबर
ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर किया था आंदोलन
बता दें कि 31 मार्च को अस्पताल में बेड नहीं मिलने पर दो कोरोना संक्रमितों ने महानगरपालिका मुख्यालय में ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ आंदोलन किया था। इसके बाद मनपा मुख्यालय में खलबली मच गई थी। इन दोनों को मनपा प्रशासन ने बिटको अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान 31 मार्च की आधी रात इनमें से एक की मृत्यु हो गई।
ये भी पढ़ेंः प्रशासन परेशान, लोग नादान!… कैसे लगे कोरोना पर लगाम?
पुलिस थाने में मामला दर्ज
इस घटना के बाद मनपा प्रशासन ने मरीज को मनपा मुख्यालय में लाने वाले व्यक्ति के खिलाफ सरकारवाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
विपक्ष ने साधा निशाना
इस घटना के बाद विधानपरिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने महाराष्ट्र की उद्धव सरकार को आड़े हाथों लिया है।
फक्त माझे कुटुंब, माझी जबाबदारी म्हणून स्वतःची जबाबदारी झटकू नका.@CMOMaharashtra @rajeshtope11
नाशिक मध्ये बेड अभावी आंदोलन करणाऱ्या रुग्णाच्या मृत्यूची तातडीने चौकशी लावा, आणि व्यवस्थेचा बळी ठरलेल्याच्या कुटुंबाला 50 लाख रुपयांची मदत द्या.@BJP4Maharashtra— Pravin Darekar – प्रविण दरेकर (@mipravindarekar) April 1, 2021
दरेकर ने घटना की जांच कराने की मांग की है। इसके साथ ही मृतक मरीज के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की भी मांग की है।
Join Our WhatsApp Community