राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) देश में आतंकवादियों (Terrorists) और गैंगस्टरों (Gangsters) के बीच संबंधों को खत्म करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी कड़ी में मंगलवार (12 मार्च) की सुबह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में छापेमारी (Raids) की गई। शुरुआती जानकारी के अनुसर, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम इन राज्यों में 30 जगहों पर सर्च कर रही है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम इन राज्यों में 30 स्थानों पर तलाशी ले रही है। एनआईए की एक टीम पंजाब के फरीदकोट के कोटकपुरा में एक कारोबारी के घर की तलाशी ले रही है।
NIA raids 30 places in Punjab, Haryana, Rajasthan, MP, Chandigarh in terrorist-gangster nexus case
Read @ANI Story | https://t.co/ZOdOH1e3Ce#NIA #Punjab #Haryana #Rajasthan #MadhyaPradesh #Chandigarh pic.twitter.com/RtT1QTSieZ
— ANI Digital (@ani_digital) March 12, 2024
यह भी पढ़ें- CAA: सीएए लागू होना प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी पूरी होना की गारंटी: विष्णुदत्त शर्मा
एनआईए ने मोगा में भी छापेमारी की
मोगा के निहाल सिंह वाला के विलासपुर में रबींद्र सिंह नाम के युवक के घर पर एनआईए ने छापेमारी की। टीम यह पता लगाने पहुंची थी कि मोबाइल नंबर रवींद्र के नाम से एक्टिव है। टीम ने मोगा के चुगावा स्थित एक घर पर भी छापा मारा।
27 फरवरी को भी की गई थी छापेमारी
गौरतलब है कि आतंकियों और गैंगस्टरों के बीच मिलीभगत के मामले में एनआईए ने 27 फरवरी को छापेमारी की थी। एनआईए ने पंजाब में 14 और राजस्थान में दो सहित 16 स्थानों पर कार्रवाई की। इसके अलावा छह लोगों को एनआईए ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community