Mumbai में रेलवे स्टेशनों(railway stations) के नाम बदलने को लेकर 12 मार्च को मुख्यमंत्री के साथ बैठक हुई। राज्य को ब्रिटिश काल के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने का अधिकार है। इन नामों को जल्द से जल्द बदलने के लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे(Chief Minister Eknath Shinde) केंद्रीय मंत्री अमित शाह(Union Minister Amit Shah) के साथ बैठक करेंगे। शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले(Shinde group MP Rahul Shewale) ने कहा है कि जो मांग आई है, उसके मुताबिक नाम बदले जाएंगे
बदलेंगे मुंबई में ब्रिटिश काल के रेलवे स्टेशनों के नाम
-केंद्र को प्रस्ताव दिया गया है कि मुंबई सेंट्रल का नाम नाना जगनाथ शंकर शेठ के नाम पर रखा जाए।
-किंग्स सर्कल को तीर्थकर पार्श्वनाथ बनाने का प्रस्ताव है।
-मुंबई सेंट्रल, मरीनलाइन्स, डॉकयार्ड स्टेशनों के नाम बदल दिए जाएंगे।
-इसके अलावा मालूम हो कि आज कैबिनेट बैठक में करी रोड, सैंडहर्स्ट रोड, डॉकयार्ड, चर्नी रोड और कॉटनग्रीन जैसे ब्रिटिश काल के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने पर भी चर्चा हुई।
Assam: सीएम डॉ. सरमा ने इन तीन क्षेत्रों में किया 832 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास
ब्रिटिश रेलवे स्टेशनों के नये नाम क्या हैं?
करी रोड – लालबाग
सैंडहर्स्ट रोड – डोंगरी
मरीनलाइन्स – मुंबादेवी
गोदी-मझगांव स्टेशन
चर्नी रोड – गिरगांव
कॉटनग्रीन – कालाचौकी