Prime Minister मोदी ने एमपीएल रेलवे साइडिंग का किया ऑनलाइन उद्घाटन, 85 हजार करोड़ की रेल परियोजनाओं का दिया उपहार

एमपीएल परिसर में मोदी की गारंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एमपीएल के पदाधिकारियों के साथ रेलवे और चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भाग लिया।

148

Prime Minister नरेन्द्र मोदी ने 12 मार्च को मैथन थर्मल पावर रेलवे साइडिंग का ऑनलाइन उद्घाटन(Online inauguration of Maithon Thermal Power Railway Siding) किया। इसके साथ एमपीएल रेलवे साइडिंग(MPL Railway Siding) प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल योजना का पहला प्रोजेक्ट(First project of Prime Minister’s dream project Gati Shakti Multimodal Cargo Terminal Scheme) बन गया। अब एमपीएल में सीधे रेलवे रैक से कोयले की आपूर्ति(Coal supply directly from railway rake in MPL) हो सकेगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सम्मिलित हुए टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा रेलवे के आधुनिकीकरण को लेकर यह बहुत ही अच्छी पहल है। इससे आम जनता को सुविधा मिलेगी। भाजपा नेता विक्रम पाण्डेय ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा गोमो स्टेशन को दिए गए सौगात को काफी सराहा।

मोदी की गारंटी कार्यक्रम का आयोजन
इस अवसर पर एमपीएल परिसर में मोदी की गारंटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एमपीएल के पदाधिकारियों के साथ रेलवे और चैंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने भाग लिया। एमपीएल के पदाधिकारी डीके गंगवार ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से एमपीएल को महीने में 400 करोड़ की अतिरिक्त बचत होगी। पहले एमपीएल को 700 करोड़ रुपये का लाभ मिल रहा था। गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल के तैयार हो जाने पर यह लाभ 1100 करोड़ पहुंच गया है। यह प्रधानमंत्री की बहुआयामी सोच का नतीजा है।

पूरे देश में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद से सुबह करीब 9 बजकर 31 मिनट पर रिमोट का बटन दबाकर पूरे देश में 85 हजार करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया, जिसमें थापरनगर गति शक्ति बहुविध कार्गो टर्मिनल भी शामिल है।

Haryana: नायब सैनी बने हरियाणा के 15वें मुख्यमंत्री, मनोहर कैबिनेट के ‘इन’ पांच मंत्रियों ने भी ली शपथ

ये रहे उपस्थित
एमपीएल में आयोजित समारोह में कंपनी के डीआर शर्मा, रेलवे के सीनियर डीसीएम मार्शल ए सिल्वा, सहायक मंडल वित्त प्रबंधक चंद्रशेखर चौधरी, सांसद प्रतिनिधि संजय महतो, चैंबर के सुकुमार अग्रवाल, मुरली किशोर साव आदि मौजूद थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.