Prime Minister मोदी की अरुणाचल यात्रा पर चीन की आपत्ति, भारत का दो टूक

हाल ही में प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग के लिए सभी मौसम में खुला रहने वाला रास्ता (सेला टनल) राष्ट्र को समर्पित किया था। चीन ने प्रधानमंत्री की अरुणाचल यात्रा पर टिप्पणी की थी और कहा था कि इससे सीमा मसला अधिक जटिल होगा।

135

Prime Minister: भारत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अरुणाचल प्रदेश की हालिया यात्रा(Narendra Modi’s recent visit to Arunachal Pradesh) पर चीन की टिप्पणी को खारिज(China’s comment rejected) करते हुए कहा है कि इससे वास्तविकता नहीं बदलेगी। अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा(Arunachal Pradesh is an integral and inseparable part of India) था, है और हमेशा रहेगा।

चीन को दो टूक
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल(Foreign Ministry spokesperson Randhir Jaiswal) ने कहा कि प्रधानमंत्री की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के संबंध में चीनी पक्ष की टिप्पणियों को हम खारिज करते हैं। भारतीय नेता समय-समय पर अरुणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं, जैसे वे भारत के अन्य राज्यों का दौरा करते हैं। ऐसी यात्राओं या भारत की विकासात्मक परियोजनाओं पर आपत्ति करना उचित नहीं है। इसके अलावा यह इस वास्तविकता को नहीं बदलेगा कि अरुणाचल प्रदेश राज्य भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा। चीनी पक्ष को कई अवसरों पर इस सतत स्थिति से अवगत कराया गया है।

Hockey India सीनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की घोषणा, यहां देखें पूरा शेड्यूल

चीन ने की थी टिप्पणी
उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग के लिए सभी मौसम में खुला रहने वाला रास्ता (सेला टनल) राष्ट्र को समर्पित किया था। चीन ने प्रधानमंत्री की अरुणाचल यात्रा पर टिप्पणी की थी और कहा था कि इससे सीमा मसला अधिक जटिल होगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.