Maharashtra: भाजपा की सेंधमारी? एनसीपी अजीत गुट के लिए कांग्रेस नेता ने किया ये दावा

कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे का ट्वीट इस वक्त चर्चा में है। फिलहाल चुनाव लोकसभा का है तो चर्चा है कि कई विधायक विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से टेंशन में हैं।

169

Maharashtra: लोकसभा चुनाव सीट बंटवारे(Lok Sabha election seat sharing) में मतभेद के कारण इंडी गठबंधन(INDI alliance) के साथ ही एनसीपी के अजीत पवार गुट और भारतीय जनता पार्टी में फूट पड़ने की संभावना(Possibility of split between Ajit Pawar faction of NCP and Bharatiya Janata Party) व्यक्त की जा रही है। चर्चा यह भी है कि सरकार में शामिल इन दोनों पार्टियों में अगर मतभेद बढ़ता है तो भाजपा(B J P) यहां अजीत गुट में सेंधमारी कर सकती है।

इसी प्रकरण में कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे(Congress spokesperson Atul Londhe) का ट्वीट(Tweet) इस वक्त चर्चा में है। फिलहाल चुनाव लोकसभा का है तो चर्चा है कि कई विधायक विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से टेंशन में हैं।

Lok Sabha Elections: एक बार पीछे हटने के बाद पवन सिंह ने फिर ट्वीट कर के चुनाव लड़ने के दिए संकेत, इस सीट से लड़ सकते हैं चुनाव

कांग्रेस नेता अतुल लोंढे का दावा
कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने अजीत पवार गुट में एक और फूट का बड़ा दावा किया है। अतुल लोंढे ने दावा किया है कि एक या दो नहीं बल्कि 12 नेता अजित पवार गुट से अलग हो जाएंगे। अतुल लोंढे ने ट्वीट किया कि ‘धोखे पर धोखा… ऐसी कोई बात नहीं है… बीजेपी ने धोखा नहीं दिया…’. उन्होंने दावा किया कि सुनील तटकरे, धनंजय मुंडे के नेतृत्व में अदिति तटकरे, सुनील शेलके समेत 12 बड़े नेता और विधायक जल्द ही बीजेपी में शामिल होंगे और बाकी नेता विधायक शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में वापस चले जाएंगे।

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.