Lok Sabha Elections 2024: कुछ दिन पहले बीजेपी की ओर से आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी होने के बाद सभी का ध्यान इस बात पर था कि बाकी सीटों को लेकर क्या फैसला होगा। अब बीजेपी की ओर से जारी 72 उम्मीवारों की दूसरी सूची में महाराष्ट्र के 20 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई है। साथ ही तेलंगाना के उम्मीदवारों की भी घोषणा कर दी गई है।
चूंकि महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है, इसलिए बीजेपी ने सीट बंटवारे का इंतजार किए बिना ही महाराष्ट्र से अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।
किसे कहां से मिली उम्मीदवारी
डॉ. हिना विजयकुमार गावित – नंदुरबार
डॉ. सुभाष रामराव भामरे – धुले
स्मिता वाघ- जलगांव
रक्षा निखिल खडसे – रावेर
अनुप धोत्रे – अकोला
रामदास चंद्रभानजी तड़स – वर्धा
नितिन जयराम गडकरी-नागपुर
सुधीर मुनगंटीवार – चंद्रपुर
प्रतापराव पाटील चिखलीकर – नांदेड़
रावसाहेब दादाराव दानवे – जालना
डॉ. भारती प्रवीण पवार – डिंडौरी
कपिल मोरेश्वर पाटील – भिवंडी
पीयूष गोयल – उत्तर मुंबई
मिहिर कोटेचा – उत्तर पूर्व मुंबई (उत्तर पूर्व मुंबई)
मुरलीधर किशन मोहोल – पुणे
डॉ. सुजय राधाकृष्ण विखे-पाटिल – अहमदनगर
पंकजा मुंडे – बीड
सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे – लातूर
रणजीत सिंह हिंदूराव नाइक-निंबालकर – माढा
संजय काका पाटील – सांगली
जो लोग नितिन गडकरी जी का टिकट कटवा रहे थे वो लोग अपना आंख फाड़ के देख लें गडकरी जी को पुनः प्रत्यासी बनाया गया है।
विकास के मामले में नितिन गडकरी जी का नाम ही काफी है….बाकी लोग अपना जलन बरकार रखें…#BjpCandidateList #बिहार_आरक्षण_समीक्षा_करो pic.twitter.com/MNqfiQ7WdI
— Anand Upadhyay (@AnandUp7272) March 13, 2024
मुंबई से दो मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि पंकजा मुंडे की नाराजगी दूर करते हुए सांसद प्रीतम मुंडे की जगह पंकजा मुंडे को टिकट दिया गया है। इससे यह चर्चा शुरू हो गई है कि उनका वनवास खत्म हो गया है।
Join Our WhatsApp Community