Delhi: तेज रफ्तार कार ने सात से ज्यादा लोगों को मारी टक्कर, महिला की मौत

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। टक्कर के बाद ड्राइवर ने कार लेकर मौके से भागने की कोशिश की।

314
Photo: Social Media

गाजीपुर थाना (Ghazipur Police Station) क्षेत्र में मयूर विहार फेस-3 (Mayur Vihar Phase-3) स्थित बुध बाजार (Budh Bazar) में एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार (Car) ने करीब सात लोगों को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर स्थानीय पुलिस और जिले के वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे। पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि घायलों (Injured) को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं एक महिला की मौत (Death) हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने कार चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पूर्वी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त अपूर्वा गुप्ता ने बताया कि बुधवार करीब 9.30 बजे, सिल्वर रंग की एक हुंडई गाड़ी ने कई लोगों को टक्कर मारी। इसमें घायल सात लोगों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया है। घायलों में पांच महिलाएं और दो पुरुष हैं। सातों में से एक महिला सीता देवी पुत्री मुन्नालाल (उम्र 22 वर्ष) पता खोड़ा कॉलोनी, हयात नगर, गाजियाबाद की मौत हो गई है। आरोपित कार चालक भी घायल है, जिसका इलाज चल रहा है। आरोपित पुलिस की हिरासत में है और कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Prime Minister मोदी ने रांची में ‘पीएम-सूरज पोर्टल’ का किया ऑनलाइन उद्घाटन, जानिये क्या होगा लाभ

पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ड्राइवर शराब के नशे में था। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई जहां हादसे के वक्त बाजार में काफी भीड़ देखी गई। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार बाजार में दाखिल होती है। इस दौरान दुकानों में मौजूद लोग, रेहड़ी-पटरी वाले और खरीदार रौंदे जाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान बाजार में मौजूद लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को हिरासत में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.