Farmers Protest: दिल्ली के रामलीला मैदान में आज किसानों की महापंचायत, पुलिस ने किसान संगठन के सामने रखी ये शर्त

14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में होने वाली किसान मजदूर महापंचायत को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

165

किसान संगठन संयुक्त (Farmers Organization Joint) किसान मोर्चा (Kisan Morcha) गुरुवार (14 मार्च) को दिल्ली (Delhi) के रामलीला मैदान (Ramlila Maidan) में किसान मजदूर महापंचायत (Kisan Mazdoor Mahapanchayat) का आयोजन करने जा रहा है। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने किसानों को इस शर्त पर दिल्ली में प्रवेश की इजाजत दी है कि वे ट्रैक्टर-ट्रॉली का इस्तेमाल नहीं करेंगे। माना जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से हजारों किसान आज दिल्ली पहुंचेंगे। हालांकि, पुलिस ने सीमित संख्या में प्रदर्शनकारियों को भाग लेने की अनुमति दी है।

एमएसपी समेत कई मांगों को लेकर किसान गुरुवार (14 मार्च) को दिल्ली में महापंचायत कर रहे हैं। महापंचायत दिल्ली के रामलीला मैदान में होगी।महापंचायत को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को एक एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें- Election Commission: चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर अहम बैठक आज, पीएम मोदी की अध्यक्षता में होगा फैसला

बड़ी संख्या में किसानों के शामिल होने की उम्मीद
ट्रैफिक एडवाइजरी में कहा गया है कि 14 मार्च 2024 को जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित रामलीला मैदान में किसान महापंचायत होने जा रही है। जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित रामलीला मैदान में किसानों की महापंचायत को देखते हुए कई मार्गों पर जाम लग सकता है और कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है। विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में किसानों के शामिल होने की उम्मीद है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने किसानों को इस शर्त के साथ इकट्ठा होने की इजाजत दी है कि न तो महापंचायत में 5000 से ज्यादा लोग शामिल होंगे और न ही ट्रैक्टर-ट्रॉली को आयोजन स्थल के पास आने दिया जाएगा।

किसान ट्रेन और बसों से आएंगे
बता दें कि हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने किसानों के राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में यात्रा करने पर आपत्ति जताई थी। इसे देखते हुए इस बार किसान ट्रेनों और बसों से निकले हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.