Uttar Pradesh: पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में एसटीएफ को बड़ी सफलता, मुख्य आरोपी ने किया सरेंडर

उत्तर प्रदेश बीते महीने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर आयोजित की गई थी। परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने भर्ती को निरस्त कर दिया था।

199

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में परीक्षा लीक मामले (Exam Leak Case) में स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) लगातार कार्रवाई (Action) कर रही है। एसटीएफ की कार्रवाई से पेपर लीक मामले में संलिप्त अपराधियों (Criminals) में भय है। इसको देखते हुए अब अपराधी आत्मसमर्पण कर अपने जुर्म से तौबा कर रहे हैं। इसी कड़ी में एसटीएफ को कौशांबी (Kaushambi) में पुलिस परीक्षा लीक मामले के मुख्य आरोपी ने सरेंडर (Surrender) किया है।

उत्तर प्रदेश बीते महीने पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर आयोजित की गई थी। परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद योगी सरकार ने भर्ती को निरस्त कर दिया था। परीक्षा को पुन: छह महीने बाद कराए जाने की घोषणा सरकार ने की है। इस बीच सरकार के निर्देश पर पेपर लीक मामले में लिप्त माफियाओं पर एसटीएफ धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है। इन कार्रवाई से पेपर लीक सरगनाओं और पूरे नेटवर्क में खौफ है।

यह भी पढ़ें – Electoral Bonds Case: चुनावी बॉन्ड मामले में सर्वोच्च न्यायालय ने SBI को लगाई फटकार, नोटिस जारी कर बैंक से मांगा जवाब

सरेंडर करने वाला मुख्य आरोपी अरुण सिंह
कार्रवाई के डर से उत्तर प्रदेश के कौशांबी जनपद में पर्चा लीक प्रकरण में फरार मुख्य आरोपी ने एसटीएफ के सामने सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने वाला मुख्य आरोपी अरुण सिंह है। उसके तीन साथियों को एसटीएफ पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह सभी जेल में हैं।

देखें यह वीडियो – 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.