भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) शनिवार (16 मार्च) की दोपहर लगभग तीन बजे इस साल देश में होने वाले आम चुनाव (General Election) के कार्यक्रम की घोषणा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के विज्ञान भवन में करेगा। विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan) में आयोजित होने वाले संवाददाता सम्मेलन में देश की 543 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Seats) पर होने वाले चुनाव के लिए मतदान (Voting) की तिथियां घोषित की जाएंगी। इसके अलावा कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की भी घोषणा होगी।
भारत निर्वाचन आयोग ने संवाददाता सम्मेलन की पूर्व संध्या पर यह जानकारी अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर दी। तीन सदस्यों वाले निर्वाचन आयोग में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार, चुनाव आयुक्त (द्वय) सुखबीर सिंह संधु और ज्ञानेश कुमार हैं। आयोग इस अवसर पर आंध्र प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर सकता है। मतदान की तारीखों के ऐलान के साथ आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी।
CEC Rajiv Kumar will address the Press Conference on General Elections 2024 together with EC's Gyanesh Kumar and Sukhbir Singh Sandhu on 16th March, 2024 (3 PM).
Watch live: https://t.co/59AMghghkN
Join us in celebrating “#ChunaavKaParv” where every vote counts!!#IVote4Sure pic.twitter.com/9GtRM3OFoO
— Election Commission of India (@ECISVEEP) March 15, 2024
यह भी पढ़ें- PM Modi Letter: पीएम मोदी ने देशवासियों के नाम लिखी चिट्ठी, जानें क्या लिखा है पत्र में?
उल्लेखनीय है कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है। नई लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। पिछली बार (2019) लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की गई थी और 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में मतदान हुआ था। मतगणना 23 मई को हुई थी।
देखें यह वीडियो-
Join Our WhatsApp Community