Lok Sabha Elections 2024: वाराणसी सबसे हाई प्रोफाइल सीट, पीएम मोदी के जीत के अंतर पर निगाहें

वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में काशी के 19 लाख 62 हजार 948 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में पुरुष मतदाता कुल 10 लाख 65 हजार 485 और महिला मतदाता आठ लाख 97 हजार 328 हैं।

210

Lok Sabha Elections 2024: केंद्रीय चुनाव आयोग(Central Election Commission) ने 16 मार्च को लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान कर दिया। सर्वाधिक 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश(Uttar Pradesh with maximum 80 Lok Sabha seats) में सात चरणों में चुनाव(Election in seven phases) सम्पन्न कराया जाएगा। सातवें और आखिरी चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनाव(In the seventh and last phase, elections will be held in Varanasi, the parliamentary constituency of Prime Minister Narendra Modi) होगा। वाराणसी में एक जून को मतदान(Voting in Varanasi on June 1) होगा।

 घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ी
चुनाव का घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी भी दिखने लगी है। भाजपा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी से लगातार तीसरी बार चुनाव लड़ रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी के जीत की हैट्रिक लगनी तय है। बाकी, कांग्रेस-सपा गठबंधन दल के उम्मीदारों के लिए अपनी जमानत बचा पाना ही उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती रहेगी। चुनावी जंग में देश के सबसे हाई प्रोफाइल सीट पर प्रधानमंत्री के जीत के अंतर पर ही लोगों की निगाहें रहेगी।

2014 में स्थिति
वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में वाराणसी संसदीय सीट पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (तब भाजपा प्रत्याशी) को कुल 5,81,022 मत मिला था। दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के अरविन्द केजरीवाल (अब दिल्ली के मुख्यमंत्री) को कुल 2,09,238 मत मिला था । केजरीवाल को छोड़ बाकि दलों के प्रत्याशियों की जमानत भी नहीं बची थी। कांग्रेस के अजय राय (अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष) को 75,614 व बसपा के सीए विजय प्रकाश को 60,579 तथा सपा के कैलाश चौरसिया को 45291 मत मिला था।

2019 में स्थिति
इसी तरह वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 6,74,664 लगभग 63.62 फीसदी मत पाकर जीत का रिकाॉ बनाया था। दूसरे स्थान पर समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव (अब भाजपा में ) 1,95,159 कुल 18.40 फीसदी मत और कांग्रेस के अजय राय ने 1,52,548 लगभग 14.38 फीसदी मत प्राप्त किया था। चुनावी नजरिए से देखे तो वाराणसी संसदीय सीट पर परिणाम को लेकर सभी आश्वस्त हैं।

निर्वाचन क्षेत्र में कुल 8 विधानसभा क्षेत्र
वाराणसी में कुल आठ विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसमें रोहनिया, वाराणसी उत्तरी, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट और सेवापुरी वाराणसी लोकसभा में हैं। वहीं, पिंडरा विधानसभा क्षेत्र में मछलीशहर, शिवपुर और अजगरा विधानसभा क्षेत्र चंदौली संसदीय क्षेत्र में आता है। देश में वर्ष 1951-52 में पहली बार आम चुनाव हुए थे तो उस वक्त वाराणसी जिले में लोकसभा की तीन सीटें थीं। इनमें बनारस मध्य, बनारस पूर्व और बनारस-मीरजापुर थी।

Lok Sabha Elections 2024: कर्नाटक को छोड़कर दक्षिण भारत के सभी प्रदेशों में एक ही चरण में होगा मतदान

19 लाख 62 हजार 948 मतदाता करेंगे भाग्य का फैसला
वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में काशी के 19 लाख 62 हजार 948 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। जिले में पुरुष मतदाता कुल 10 लाख 65 हजार 485 और महिला मतदाता आठ लाख 97 हजार 328 हैं। इसके अलावा ट्रांसजेंडर वोटर्स 135 हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.