Road Accident: कोल्हापुर में हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों को कुचला; 4 की मौत

सड़क किनारे सीमेंट कंक्रीट मिक्सर मशीन लगाई जा रही थी तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मजदूरों को जोरदार टक्कर मार दी।

210
File Photo

कोल्हापुर (Kolhapur) जिले से एक भयानक हादसा (Accident) सामने आया है। जब सड़क किनारे सीमेंट कंक्रीट मिक्सर मशीन (Cement Concrete Mixer Machine) लगाई जा रही थी तभी पीछे से आ रहे एक ट्रक (Truck) ने मिक्सर को जोरदार टक्कर (Collision) मार दी। इस घटना में 4 मजदूरों (Workers) की मौके पर ही मौत हो गई, 8 लोग घायल हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना रविवार (17 तारीख) को रात करीब 8 बजे पुणे-बैंगलोर राष्ट्रीय राजमार्ग (Pune-Bangalore National Highway) पर वाथर में पुल के पास हुई।

मृतकों के नाम सचिन धनवाड़े (उम्र 40), बाबालाल इमाम मुजावर (उम्र 50), विकास वड्ड (उम्र 32), श्रीकेश्वर पासवान (उम्र 60) हैं। हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने बताया है कि कुछ की हालत गंभीर है।

यह भी पढ़ें- Indi Alliance: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर प्रकाश अम्बेडकर का निजी हमला, जानें क्या बोले?

शिये गांव में हुआ हादसा
मौके से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को भडोले से मजदूरों का एक समूह स्लैब बिछाने का मिक्सर लेकर कोल्हापुर शहर के पास शिये गांव आया था। दिनभर काम करने के बाद मजदूर मिक्सर से लगे टेम्पो से घर जाने वाले थे, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी।

4 मजदूरों की मौके पर ही मौत
मिक्सर किनारे खड़ा था तभी कोल्हापुर की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने इन सभी मजदूरों को पल भर में उड़ा दिया। हादसा इतना भीषण था कि 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा 8 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जोर-जोर से चीख-पुकार शुरू हो गई।

हादसा देख लोग सहम गए
हादसे की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय नागरिकों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल पर खून देख कई लोग हैरान रह गए। इस मामले में देर रात तक ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी। मृतक मजदूर स्लैब बिछाने वाले ठेकेदार रियाज कंस्ट्रक्शन के लिए काम करता थे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.