Delhi: भारत मंडपम में तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ आज से, दो हजार उद्यमी लेंगे भाग

भारत मंडपम में सोमवार से शुरू हो रहे स्टार्टअप महाकुंभ में सफलता की कहानियां देखने को मिलेंगी। दो हजार स्टार्टअप इसमें शामिल हो रहे हैं।

242

दिल्ली (Delhi) के प्रगति मैदान (Pragati Maidan) परिसर में स्थापित भारत मंडपम (Bharat Mandapam) में सोमवर (18 जनवरी) से शुरू हो रहे तीन दिवसीय स्टार्टअप महाकुंभ (Startup Mahakumbh) में सफलता की कहानियां फलक पर आएंगी। दो हजार स्टार्टअप इसमें शामिल हो रहे हैं। इसमें 10 थीम पवेलियन हैं। यह जानकारी उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह (Rajesh Kumar Singh) ने दी।

उन्होंने कहा कि 1000 से अधिक निवेशक, 300 इनक्यूबेटर और एक्सेलेरेटर, 3000 प्रतिनिधि, 20 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल, भारत के 3000 भावी उद्यमी, 50 से अधिक यूनिकार्न और 50,000 से अधिक व्यावसायिक आगंतुक इसके साक्षी होंगे।

यह भी पढ़ें- Road Accident: कोल्हापुर में हुआ दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने मजदूरों को कुचला; 4 की मौत

कुमार के अनुसार, यह कार्यक्रम एसोचैम, नैसकाम, बूटस्ट्रैप इनक्यूबेशन ऐंड एडवाइजरी फाउंडेशन, टीआइई और इंडियन वेंचर एंड अल्टरनेट कैपिटल एसोसिएशन के सहयोगात्मक प्रयासों से संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है। साथ ही केंद्र के कई मंत्रालय भी किसी न किसी रूप में इस आयोजन का हिस्सा हैं।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.