Madhya Pradesh: भाजपाई हुए कमलनाथ के यह करीबी नेता, अन्य 68 कांग्रेस-बसपा नेता भी बीजेपी में शामिल

वह पूर्व में मप्र कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष और छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं। उन्हें छिंदवाड़ा में एमपी के पूर्व कांग्रेस सीएम कमल नाथ के सबसे करीबी नेताओं में से एक माना जाता था। अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सैयद जाफर को इलाके का बेहद प्रभावशाली मुस्लिम नेता भी माना जाता है।

153

Madhya Pradesh: कांग्रेस नेता (congress leader) कमल नाथ (Kamal Nath) को सीधा झटका देते हुए उनके सबसे करीबी समर्थकों में से एक छिंदवाड़ा (Chhindwara) के सैयद जाफर (Syed Jafar) ने कांग्रेस (Congress) छोड़ दी और सोमवार को भाजपा (BJP) में शामिल हो गए। जाफर ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav), मध्य प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा (VD Sharma) और अन्य नेताओं की मौजूदगी में भगवा पार्टी की सदस्यता ली।

वह पूर्व में मप्र कांग्रेस मीडिया सेल के उपाध्यक्ष और छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सदस्य रह चुके हैं। उन्हें छिंदवाड़ा में एमपी के पूर्व कांग्रेस सीएम कमल नाथ के सबसे करीबी नेताओं में से एक माना जाता था। अल्पसंख्यक समुदाय से ताल्लुक रखने वाले सैयद जाफर को इलाके का बेहद प्रभावशाली मुस्लिम नेता भी माना जाता है। कमल नाथ के बेटे, मौजूदा लोकसभा सदस्य नकुल नाथ, आगामी लोकसभा चुनाव के लिए फिर से छिंदवाड़ा से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। सैयद जाफ़र के अलावा, रतलाम जिला पंचायत के कांग्रेस नेता संतोष पालीवाल और क्षेत्र के लगभग 50 अन्य नेता और समर्थक भी कांग्रेस छोड़कर आज भाजपा में शामिल हो गए।

यह भी पढ़ें- Pakistan’s Airstrikes: अफगानिस्तान में पाकिस्तान का हवाई हमला, 6 लोगों की मौत

पार्टी में आने का सिलसिला जारी रहेगाः डॉ. मोहन यादव
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज छिंदवाड़ा से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सैयद जाफर सहित कई कांग्रेस नेताओं और बसपा पदाधिकारियों ने पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी को विश्वास दिलाता हूं कि जहां-जहां से कार्यकर्ताओं ने पार्टी ज्वाइन की है, वहां-वहां विकास के काम आपके बताने पर किए जाएंगे। रोज प्रधानमंत्री मोदी का परिवार बढ़ रहा और यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। डबल इंजन की सरकार में प्रदेश का खूब विकास हुआ है और अब हम सब मिलकर एक साथ काम करके सभी सीटों को जीतेंगे।

यह भी पढ़ें- Maharashtra: विपक्ष के विरोध के बावजूद धारावी पुनर्विकास परियोजना का काम शुरू, यहां से शुरू हुआ सर्वेक्षण

देश की विकास यात्रा में मिलकर काम करेंगेः विष्णुदत्त शर्मा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रवक्ता सैयद जाफर ने भी तय किया कि अगर देश में कुछ करना है तो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा में रहकर किया जा सकता है। यही कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर सैयद जाफर सहित कई कांग्रेस और बसपा पाधिकारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। मैं सभी को शुभकामनाएं देकर विश्वास दिलाता हूं कि पार्टी में उन्हें मान-सम्मान के साथ पार्टी की इस यात्रा में शामिल कर साथ काम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Pakistan’s Airstrikes: अफगानिस्तान में पाकिस्तान का हवाई हमला, 6 लोगों की मौत

हर बूथ पर हमारा लक्ष्य तय
शर्मा ने कहा कि प्रदेश के हर बूथ पर ज्वाइनिंग हो रही है। प्रदेश में हर बूथ पर कांग्रेस और अन्य दलों के कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। देशभर में मध्यप्रदेश न्यू ज्वाइनिंग के रिकॉर्ड बना रहा है। हर बूथ पर पहले से 370 अधिक वोट हासिल करने का हमारा लक्ष्य है और हम इस दिशा में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। प्रतिदिन कांग्रेस या अन्य दलों के नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के पार्टी में शामिल होने से हमारी ताकत और बढ़ रही है।

यह भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.