पश्चिम बंगाल में अब तीसरे-चौथे चरण के मतदान के लिए सरगर्मी बढ़ गई है। सभी दलों के नेता जमीन पर हैं और आरोप, दावे, धमकी सबकुछ आसमान पर। दीदी बोली, ‘चुनाव खत्म होने दो किसी को नहीं छोड़ूंगी’ तो मोटा भाई ने कह दिया, ‘टोलाबाज’।
जी, सही सुने… बंगाल में आजकल ऐसी ही वाणी नेताओं के मुख से निकल रही है। जब नेता ऐसी वाणी बोल रहे हैं तो कार्यकर्ताओं का क्या कहना? अतिउत्साह में कहीं-कहीं पत्थर भी चल जाते हैं।
दीदी कूचबिहार मेंं…
वैसे शुक्रवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कूचबिहार में प्रचार कर रही थीं। वहां उन्होंने अपनी सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी भारतीय जानता पार्टी की जमकर क्लास ली।
दिनहाता-सन्हती मैदान में दीदी ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ने हमारे बहुत से कार्यकर्ताओं को मारा है। हमारे कार्यकर्ता कल भी कई क्षेत्रों मे मारे गए हैं। मैं सिर्फ चुनावों के खत्म होने का इंतजार कर रही हूं। मैं किसी को नहीं छोड़ूंगी, मुझे पता है ये लड़ाई। मैं खेद के साथ चुनाव आयोग से कह रही हूं कि वो चुनाव का संचालन नहीं कर रही है। इस चुनाव का संचालन अमित शाह कर रहे हैं।
बात-बात में लालच का झुनझुना
ममता बनर्जी ने मतदाताओं से कहा कि, मुझे पता है कि मैं जीत जाऊंगी, लेकिन यदि अन्य उम्मीदवार मेरे साथ जीत नहीं पाते तो संख्या कैसे बढ़ेगी ?और मुझे 200 सीटें नहीं मिली तो सरकार कैसे बनाऊंगी? यदि मैं सरकार नहीं बना पाई तो कन्याश्री, रुपाश्री, नि:शुल्क राशन, नि:शुल्क साईकिल, किसानों को नि:शुल्क भूमि कहां से मिलेगी।
मोटा भाई ने कहा तानाशाही
माटा भाई अमित शाह भी कूचबिहार में थे। उन्होंने भी ममता दीदी की सरकार पर आरोप लगाया की वो तीन ‘टी’ पर कार्य कर रही हैं।
उन्होंने कहा, ममता बनर्जी राज्य सरकार को तीन ‘टी ‘मॉडेल पर चला रही हैं। तानाशाही, टोलाबाजी और तुष्टिकरण।
मोदी जी, सरकार को तीन ‘वी’ पर चला रहे हैं। विकास, विश्वास और व्यापार।
नंदीग्राम में कल निश्चित हो गया कि दीदी नंदीग्राम से चुनाव हार रही हैं। इसके बाद उनके सलाहकारों ने पूछा कि वो दूसरी कौन सी सीट से लड़ेंगी। उन्होंने कहा, मुझे कहीं से भी लड़ने दो मात्र उत्तर बंगाल छोड़कर, उत्तर बंगाल के लोग मुझे जीतने नहीं देंगे।
Road show in Baruipur Paschim, West Bengal. #EbarBJP https://t.co/fryHyBaCKb
— Amit Shah (@AmitShah) April 2, 2021
पश्चिम बंगाल में अब तीसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को होना है। इसके लिए चुनावी राज्यों में नेताओं की आवाजाही बढ़ गई है। पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में चुनाव होने हैं। जिसका परिणाम दो मई को सामने आएगा।
Join Our WhatsApp Community