Kolkata: कोलकाता बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ी, अवैध तरीके से बनाई जा रही थी इमारत

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों और घायलों को वित्तीय मदद का ऐलान किया था।

176

कोलकाता (Kolkata) के गार्डनरीच इलाके में एक निर्माणाधीन (Under Construction) पांच मंजिला इमारत (Building) गिरने से उसमें दबकर मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है। सात लोगों के मरने की पुष्टि सोमवार रात तक हो गई थी और बाकी दो लोगों ने देर रात अस्पताल (Hospital) में दम तोड़ा। फिलहाल मृतकों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार आधीरात को निर्माणाधीन बिल्डिंग पास की बस्ती पर गिर गई थी जिसमें 21 लोग दब गए थे। नौ लोगों की मौत के बाद बाकी 12 लोग कोलकाता के एसएसकेएम और अन्य अस्पतालों में उपचार के अंर्तगत हैं। इनमें से पांच अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- Rae Bareli: गांधी परिवार के गढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी नूपुर शर्मा? सोशल मीडिया पर जोरों पर है चर्चा

भाजपा ने उठाए सवाल
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों और घायलों को वित्तीय मदद का ऐलान किया था। मेयर फिरहाद हकीम ने घोषणा की थी कि मरने वालों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की राशि दी जाएगी। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण इस पर भाजपा ने सवाल खड़ा किया है। भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत करने की चेतावनी दी है।

कार्रवाई की मांग
नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि फिरहाद हकीम के इलाके में इमारत गिरी है। उन्हें सारे अवैध निर्माण के बारे में जानकारी थी और रुपये वसूलते थे। अब अपना चेहरा बचाने के लिए राहत और बचाव अभियान का भी वीडियो बनाकर मीडिया में दे रहे हैं। उन्होंने हकीम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.